Intel ने एक्स वर्कर पर लगाया गोपनीय डेटा चोरी का आरोप

6 mins read
29 views
Intel ने एक्स वर्कर पर लगाया गोपनीय डेटा चोरी का आरोप
November 11, 2025

Intel Data Theft:  सेमीकंडक्टर कंपनी Intel ने अपने पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर Jinfeng Luo के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। कंपनी का आरोप है कि Luo ने 2024 में कंपनी छोड़ने से पहले लगभग 18,000 गोपनीय फाइल्स डाउनलोड कीं, जिनमें से कुछ पर Intel Top Secret का लेबल था। इसके बाद वह अचानक गायब हो गया।

Intel ने अपने पूर्व इंजीनियर पर 18,000 गोपनीय फाइल्स चोरी करने का आरोप लगाया है। कंपनी ने 250,000 डॉलर हर्जाने और डेटा की वापसी के लिए मुकदमा दायर किया।

चोरी की घटना का खुलासा

Intel के अनुसार, Luo ने कंपनी छोड़ने से एक सप्ताह पहले फाइल्स को एक्सटर्नल ड्राइव में कॉपी करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा सिस्टम ने इसे रोका। इसके तीन दिन पहले उसने NAS डिवाइस में डेटा ट्रांसफर करने की कोशिश की। कंपनी के जांचकर्ताओं का कहना है कि उसने अंतिम दिन तक जितना संभव हो सके डेटा डाउनलोड किया।

Intel ने कई महीनों तक Luo से संपर्क किया, जिसमें फोन, ईमेल और पत्र शामिल थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद कंपनी ने मुकदमा दायर कर 250,000 डॉलर का हर्जाना और चोरी की गई फाइल्स की वापसी की मांग की।

अंदरूनी चोरी की पैटर्न

Intel के लिए यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कंपनी ने एक पूर्व कर्मचारी पर डेटा चोरी का मुकदमा दायर किया था, जिसने Microsoft में जाने से पहले फाइल्स की नकल की थी। उस कर्मचारी को दो साल की प्रोबेशन और 34,000 डॉलर का जुर्माना हुआ था।

READ MORE: Microsoft-Google को छोड़ इस प्लेटफॉर्म के दीवाने हुए केंद्रीय मंत्री

चोरी की गई जानकारी का महत्व

Intel ने बताया कि Luo ने कौन-कौन सी फाइल्स चुराई, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन Top Secret लेबल से संकेत मिलता है कि इसमें चिप डिजाइन, परफॉर्मेंस टेस्टिंग या अनरिलीज्ड प्रोडक्ट्स से जुड़ी जानकारी हो सकती है। यदि यह डेटा लीक होता है, तो कंपनी की प्रतिस्पर्धा को गंभीर नुकसान हो सकता है।

इंडस्ट्री का बैकग्राउंड

Intel इस समय बड़े वित्तीय दबाव और कॉर्पोरेट रीस्ट्रक्चरिंग का सामना कर रहा है। कंपनी ने हाल के दो सालों में 35,000 कर्मचारियों की छंटनी की है और गैर-कोर यूनिट्स को बेच रही है। एक्सपर्ट का कहना है कि बड़ी छंटनी के समय अंदरूनी चोरी का खतरा बढ़ जाता है।

READ MORE: ऋषि सुनक ने थामा AI का हाथ, बनें Microsoft और Anthropic के वरिष्ठ सलाहकार

आगे की कार्रवाई

अभी तक Luo का पता नहीं चला है और उसने आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मामला इस महीने अमेरिकी अदालत में आगे बढ़ेगा। Intel का यह कदम यह दिखाता है कि सेमीकंडक्टर उद्योग में डेटा सुरक्षा कितनी महत्वपूर्ण है और कर्मचारियों द्वारा की गई चोरी कंपनी की मार्केट पोजीशन पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

SBF ने 40 मिलियन डॉलर रिश्वत के आरोपों को किया खारिज
Previous Story

SBF ने 40 मिलियन डॉलर रिश्वत के आरोपों को किया खारिज

Paytm का नया वर्जन App लॉन्च, अब हर पेमेंट पर उगलेगा GOLD
Next Story

Paytm का नया वर्जन App लॉन्च, अब हर पेमेंट पर उगलेगा GOLD

Latest from Cybersecurity

डेटा सुरक्षा मामले में इस Android फोन के सामने iPhone भी है फेल… रिपोर्ट में खुलासा

डेटा सुरक्षा मामले में इस Android फोन के सामने iPhone भी है फेल… रिपोर्ट में खुलासा

डेटा सुरक्षा में मामले में iPhone से भी एक कदम आगे निकला यह Android, नए रिपोर्ट में खुलासा  Google Pixel 10 Pro  अगर आप यह सोच रहे हैं कि आपने ने iPhone खरीद लिए

Don't Miss