डेटा सुरक्षा में मामले में iPhone से भी एक कदम आगे निकला यह Android, नए रिपोर्ट में खुलासा
Google Pixel 10 Pro अगर आप यह सोच रहे हैं कि आपने ने iPhone खरीद लिए हैं तो मेरा डेटा सदा के लिए पूरी तरह सुरक्षित है तो इसका मतबल है आप अभी भी भ्रम में ही जी रहे हैं। आपका लाखों का iPhone में अब डेटा सुरक्षित नहीं है। यह मैं नहीं कह रहा हूं। यह दावा एक नई अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट ने किया है। रिपोर्ट के मुताबिक स्पैम और फ्रॉड मैसेज के मामले में iPhone यूज़र्स, Android यूज़र्स से 58% ज्यादा टारगेट किए जाते हैं। इससे साफ है कि Android फिशिंग और स्कैम मैसेज कम मिलते हैं और यह साइबर आपराधियों के टारगेट पर कम रहते हैं।
इन देशों के यूजर्स के फोन को किया शामिल
Google और YouGov की संयुक्त अध्ययन में भारत और ब्राज़ील समेत कई देशों के 5,000 स्मार्टफोन यूज़र्स शामिल किए गए। इसमें चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि Android यूज़र्स को iPhone यूज़र्स की तुलना में बहुत कम स्कैम और फिशिंग मैसेज मिलते हैं। कई Android यूज़र्स ने दावा किया कि उन्हें कोई फ्रॉड मैसेज नहीं मिला, जबकि iPhone चलाने वाले लोग लगातार स्पैम मैसेज से परेशान दिखे। वहीं iPhone यूज़र्स को 58% ज़्यादा फ्रॉड मैसेज प्राप्त हुए।
READ MORE- Google खोलेगा बड़ा AI Data Center, जानें किन्हें मिलेगा फायदा
सुरक्षा के मामले में भी अंतर
रिपोर्ट बताती है कि iOS और Android दोनों के सिक्योरिटी सिस्टम में बड़ा अंतर है। Android में डिफॉल्ट मैसेज फिल्टरिंग सिस्टम बेहतर काम करता है, जिसके चलते स्पैम और स्कैम मैसेज खुद-ब-खुद ब्लॉक हो जाते हैं। आंकड़े के मुताबिक, iPhone यूज़र्स को 96% ज्यादा स्कैम मैसेज मिलते हैं, जबकि Android उपभोक्ता को 96% कम स्पैम टेक्स्ट प्राप्त होते हैं।
Google Pixel 10 बना सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन
सुरक्षा के मामले में Google Pixel 10 ने सभी बड़े ब्रांडों को पीछे छोड़ दिया है। लेवियथन सिक्योरिटी ग्रुप द्वारा किए गए ताज़ा सर्वे में iPhone 17, Motorola Razr+ और Samsung Galaxy Z Fold 7 जैसे प्रीमियम स्मार्टफोनों की तुलना की गई, जिसमें Google Pixel 10 Pro ने सबसे मज़बूत स्कैम और फ्रॉड प्रोटेक्शन सिस्टम के तौर पर उभर कर आईं। अध्ययन में यह स्पष्ट हुआ कि फिलहाल Google Pixel 10 सीरीज़ सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन मानी जा रही है। इससे यूज़र्स को एक भरोसेमंद डिजिटल सुरक्षा की गारंटी मिलती है।
READ MORE- नोबेल विजेता की वॉर्निंग, AI सिर्फ इनके लिए हैं फायदेमंद
हर साल करीब 400 अरब डॉलर का नुकसान
अगर Google की रिपोर्ट को माने तो दुनियाभर में AI और ऑनलाइन आधारित ठगी के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनसे हर साल करीब 400 अरब डॉलर का नुकसान भी हो रहा है। ऐसे में Android प्लेटफॉर्म में एडवांस AI सिक्योरिटी फीचर्स को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है। इन तकनीकों की बदौलत Android सिस्टम हर महीने 10 अरब से अधिक स्पैम कॉल और फ्रॉड मैसेज को ऑटोमैटिकली ब्लॉक करता है।
सुरक्षित डेटा के लिए है उपयुक्त
अगर आप अपने डेटा को सुरक्षित रखना बेहद आवश्यक समझते हैं तो आपके यह काफी उपयुक्त है। अब समय आ गया है कि आप महंगे iPhone के वजाय Google Pixel 10 सीरीज़ पर सर्वाधिक भरोसा कर सकते हैं। यह अपने नवीनतम तकनीक से आपके डेटा का बेहतर सुरक्षा दे सकती है।
आप भी नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं और सिक्योरिटी आपकी पहली प्राथमिकता है, तो शायद अब समय आ गया है Apple नहीं, Google Pixel पर भरोसा करने का।
