Tecno का सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च, जानें सब कुछ

6 mins read
95 views
Phantom V Fold 2
December 6, 2024

Tecno ने भारत में अपने अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 को लॉन्च कर दिया है। ये भारत में लॉन्च हुए अब तक के सबसे सस्ते फोल्डेबल स्मार्टफोन हैं।

Tecno Foldable Smartphone : Tecno ने भारत में सबसे सस्ता मॉड्यूलर इलेक्ट्रॉनिक्स लॉन्च किया है। Tecno के ये मॉड्यूलर डिवाइस पिछले साल के Phantom V Fold औरPhantom V Flip की जगह लेंगे। चीनी कंपनी के ये दोनों फोन नए स्लिम डिजाइन के साथ आए हैं। कंपनी ने पिछले साल पेश किए गए पोर्टेबल टेक्नोलॉजी सेक्टर में कई बड़े कदम उठाए हैं। यूजरों को इन दोनों फोन में बड़ी स्क्रीन के साथ-साथ बड़ी स्क्रीन भी मिलने वाली है। Samsung और Motorola के मॉड्यूलर फोन इन दोनों मॉड्यूलर फोन की यूनिट्स के लिए अलग-अलग कीमतें पेश की गई हैं।

इतनी होगी फोन की कीमत

Tecno Phantom V Fold 2 और Tecno Phantom V Flip 2 को एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Phantom V Fold 2 को आप 79,999 रुपये में और Phantom V Flip 2 को 34,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इन दोनों फोन की खरीद पर आपको कुछ बैंक ऑफर्स भी देंगे। इन फोन को आप 13 दिसंबर से Amazon से खरीद सकेंगे।। Phantom V Fold 2 को दो कलर ऑप्शन- Karst Green और Rippling Blue में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Phantom V Flip 2 को Moondust Grey और Travertine Green कलर में खरीदा जा सकेगा।

Tecno Phantom V Fold 2 में क्या-क्या होगा

  • Tecno के इस पोर्टेबल मैकेनिकल डिवाइस में 7.85-इंच 2K+ AMOLED पैनल दिया गया है।
  • इसके अलावा इसमें 6.42-इंच FHD+ AMOLED कवर शामिल है।
  • फोन के डिस्प्ले के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का नवीनीकरण किया गया है।
  • MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट मौजूद है, जिसमें 12GB रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज क्षमता है।
  • यह फोन Android 14 आधारित HiOS 14 पर काम करता है।
  • फोन के बैक में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही 50MP का पोर्ट्रेट और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा।
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में दो 32MP के कैमरे मिलते हैं।
  • इस फोन में 5,750mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 70W वायर्ड और 15W डिस्प्ले रिजर्वेशन दिया गया है।
  • टेक्नो की यह पोर्टेबल तकनीक AI फीचर्स से लैस है। गूगल में सर्किल-टू-सर्च, फोटो एडिटर समेत कई AI फीचर्स दिए गए हैं।

Tecno Phantom V Flip 2 में क्या-क्या होगा

  • टेक्नो के इस फ्लिप फोन में 6.9 इंच का FHD+ LTPO AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले मिलेगा।
  • इसके अलावा फोन में 3.64 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले मिलेगा, जिसके लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 8 प्रोटेक्शन दिया गया है।
  • यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
  • यह फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित HiOS 14 पर भी काम करता है।
  • इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा और बैक में 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है।
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा।
  • फोन में 4,720mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 70W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Analytics Insight

दिव्या सिंह : मैं 6 साल के अनुभव के साथ कंटेट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. मेरे अंदर सरल स्वभाव के साथ कुछ अलग करने की चाह है. मैनजमेंट और नेतृत्व क्षमता से भरपूर मुझमें अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स हैं. मेरे अंदर खास यह है कि किसी भी काम को तय समय पर समाप्त कर लेती हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

MuleHunter
Previous Story

अब धोखेबाजों की खैर नहीं, RBI ने तैनात किया AI टूल

SMS
Next Story

किसने भेजा था पहला मैसेज… यहां जानें सबकुछ

Latest from Gadgets