Tuttle Capital: Tuttle Capital Management ने अपनी निवेश श्रृंखला को बढ़ाते हुए Crypto Blast सिंगल स्टॉक ETFs के लिए आवेदन किया है। यह आवेदन 5 नवंबर को SEC में जमा किया गया था। इन फंड्स में 6 प्रसिद्ध कंपनियों से जुड़े ETF शामिल हैं। इसमें MicroStrategy, Nvidia, Coinbase, Tesla, Palantir और Robinhood शामिल है।
Tuttle Capital का Crypto Blast ETF निवेशकों के लिए लाया नया विकल्प, जिसमें स्टॉक और क्रिप्टो का सही मेल है।
Tuttle के अनुसार, इन ETF का उद्देश्य निवेशकों को स्थिर आय देना और क्रिप्टो मार्केट का सीमित एक्सपोजर प्रदान करना है। हालांकि, अभी यह फंड ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि SEC की मंजूरी बाकी है। इन फंड्स को Cboe BZX Exchange पर लिस्ट करने की योजना है।
Tuttle just filed for a line of single stock “Crypto Blast” ETFs, which (I think) implement a put spread strategy on the stock (with weekly payouts) but then also invest the cash not used for margin in crypto ETFs tracking BTC, ETH and SOL for the “blast” pic.twitter.com/MOxK572v6N
— Eric Balchunas (@EricBalchunas) November 5, 2025
READ MORE: Nvidia 5 ट्रिलियन डॉलर के करीब, AI ने बढ़ाई रिकॉर्ड वैल्यू
कैसे काम करेंगे Crypto Blast ETF?
इस कैटेगरी का मुख्य फंड है MSTR Crypto Blast ETF जो मुख्य रूप से MicroStrategy के स्टॉक में निवेश करता है। इसका लक्ष्य है आय कमाना और संभावित विकास प्राप्त करना। इस फंड की रणनीति में पुट स्प्रेड रणनीति शामिल है। यानी कि फंड MicroStrategy के शेयरों पर विकल्प ट्रेडिंग करता है और जोखिम को कंट्रोल करता है। इसके अलावा, बची हुई नकद राशि को Bitcoin, Ether और Solana जैसे क्रिप्टो ETF में निवेश किया जाता है। इस वजह से इसे Crypto Blast कहा गया है।
$BTC & $ETH Have seen large ETF outflows the past 4 trading days.
This is compounding on the already high selling amounts of OG Whales the past few weeks.
These ETF outflows don’t need to be bad as this data is lagging as obviously you see it the day after. But it does show the… pic.twitter.com/EtAs61ThyV
— Daan Crypto Trades (@DaanCrypto) November 4, 2025
फंड अपनी कुल संपत्ति का कम से कम 80% MSTR विकल्प और चयनित क्रिप्टो ETFs में निवेश करेगा।
- Expense Ratio: 0.99%
- कोई अतिरिक्त वितरण शुल्क नहीं
- यह MicroStrategy के स्टॉक की पूरी परफॉर्मेंस फॉलो नहीं करता
- फंड का लक्ष्य साप्ताहिक आय वितरण है
बाजार की स्थिति और जोखिम
हाल ही में Bitcoin और Ethereum ETF में लगातार आउटफ्लो देखे गए हैं। एक्सपर्ट के अनुसार, यदि कीमत स्थिर रहती है तो यह निवेशकों को लोकल मार्केट बॉटम की जानकारी दे सकता है।
READ MORE: Nvidia ने उतारा नया रोबोटिक चिप Jetson AGX Thor, बनेगा ‘रोबोट ब्रेन’
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Eric Balchunas ने क्रिप्टो के लंबे समय के सकारात्मक रुझान को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई टीम जीतती है तो जीत ही है।
