अब धोखेबाजों की खैर नहीं, RBI ने तैनात किया AI टूल

6 mins read
103 views
MuleHunter
December 6, 2024

RBI ने वित्तीय धोखाधड़ी के खिलाफ MuleHunter.ai नामक एक AI टूल का उपयोग करना शुरू कर दिया है। यह टूल मनी म्यूल खातों की पहचान करने और धोखाधड़ी को रोकने में मदद करेगा।

RBI MuleHunter ai : साइबर क्रिमिनलों पर लगाम लगाने के लिए RBI की रिजर्व बैंक इनोवेशन हब एक AI टूल MuleHunter.ai को तैनात कर रहा है, जिससे ग्लोबल धोखाधड़ी को कम किया जा सकता है। यह टेक्नॉलोजी मनी लॉन्ड्रिंग स्किम में इस्तेमाल किए जाने वाले संदिग्ध खातों की पहचान करने और उन्हें चिह्नित करने के लिए डिजाइन की गई है। हाल ही में RBIH ने दो प्रमुख पब्लिक सेक्टर के बैंकों में MuleHunter.ai के उपयोग का टेस्ट किया था, जिसका रिजल्ट पॉजिटिव रहा है।

क्या है मनी म्यूल खाता

ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी भारत में एक बड़ी समस्या बन गई है, जिसके खिलाफ उपायों की बेहद जरूरत  है। NCRB के आंकड़ों के मुताबिक, ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी सभी साइबर अपराधों में 67.8% के लिए जिम्मेदार है। यह साफ है कि एंटी-फ्रॉड तकनीकों का होना काफी जरूरत है।

इनमें सबसे बड़ी समस्या मनी म्यूल खातों का शोषण होना है। ये खाते अवैध वित्तीय गतिविधियों, स्पेशली साइबर अपराधों में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। बता दें कि मनी म्यूल खाते एक तरह के  बैंक खाते होते हैं, जिनका इस्तेमाल क्रिमिनल अवैध धन को वैध बनाने के लिए करते हैं। मनी म्यूल खातों के जरिए अवैध धन का लेन-देन किया जाता है, जिससे इसे ट्रैक करना और वापस पाना बहुत मुश्किल हो जाता है।

कैसे काम करता है MuleHunter.ai

RBIH ने बैंकों के साथ मिलकर मनी म्यूल खातों की पहचान करने का तरीका विकसित किया है। अब तक मनी म्यूल खातों का पता लगाने के लिए नियम-आधारित प्रणालियों का यूज किया जाता था, लेकिन इन प्रणालियों में गलत सकारात्मकता और लंबी जांच प्रक्रिया होती थी, जिसके कारण कई संदिग्ध खाते पकड़े नहीं जा पाते थे।

MuleHunter.ai एक उन्नत AI/ML आधारित प्लेटफ़ॉर्म है, जो लेनदेन और अन्य विवरणों का विश्लेषण करता है। इसके एल्गोरिदम पारंपरिक नियम-आधारित प्रणालियों की तुलना में बहुत अधिक प्रभावी और तेज हैं। ये एल्गोरिदम संदिग्ध मनी म्यूल खातों की तेजी से पहचान करते हैं, जिससे धोखाधड़ी वाले खातों को जल्दी से पकड़ा जा सकता है।

क्या है इसके फायदे

MuleHunter.ai का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह मनी म्यूल खातों का जल्दी पता लगा सकता है, जिससे धोखाधड़ी को कम करने में मदद मिलती है। यह टेक्नोलॉजी खास तौर पर तब कारगर साबित होती है जब अपराधी जटिल और छिपे हुए तरीके से पैसों का लेन-देन करते हैं। यह मशीन लर्निंग तकनीक बैंकिंग सिस्टम में मनी म्यूल खातों की पहचान करने में मदद करती है, जिससे धोखाधड़ी को रोकना संभव हो सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

OpenAI
Previous Story

ChatGPT Pro लॉन्च, हर महीने देनें होंगे इतने पैसे

Phantom V Fold 2
Next Story

Tecno का सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च, जानें सब कुछ

Latest from Artificial Intelligence

Technical News

श्री वेंकटेश्वर मंदिर’ में AI चैटबॉट से श्रद्धालूओं को होगा फायदा

तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की मदद के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट शुरू किया जा सकता है। Tirumala Sri Venkateswara Temple: तिरुमाला स्थित

Don't Miss