Instagram पर झूठ बोलना पड़ेगा भारी, AI करेगा आपको बैन

5 mins read
88 views
Instagram
December 6, 2024

इस टूल का नाम Adult Classifier है। यह टूल प्रोफाइल की जानकारी का विश्लेषण करेगा और यह निर्धारित करेगा कि कोई व्यक्ति वयस्क है या किशोर।

Instagram Adult Classifier Tool : Instagram यूजर के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, Instagram नया AI-पावर्ड टूल ला रहा है, जो यह पता लगाने में आपकी मदद करेगा कि कोई बच्चा अपनी उम्र के बारे में झूठ तो नहीं बोल रहा है। इस टूल का नाम Adult Classifier है। बता दें कि यह टूल किसी भी प्रोफाइल की जानकारी का विश्लेषण करेगा और यह निर्धारित करेगा कि वह व्यक्ति अपनी उम्र को लेकर झूठ तो नहीं बोल रहा है। अगर AI को लगेगा कि यूजर का अकाउंट 18 साल से कम का है तो वह उसके अकाउंट को  उसे टीन अकाउंट बना देगा। अगर Adult Classifier को लगता है कि कोई एडल्ट इस अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा है तो वह उसे प्राइवेट कर देगा और अजनबियों को मैसेज भेजने से रोक देगा। हाल ही में Meta ने इसकी घोषणा की है।

कैसे काम करेगा ये फीचर

कई बार इंस्टाग्राम पर साइन अप करने वाले यूजर अपनी उम्र के बारे में झूठ बोलते हैं। लेकिन अब उन्हें ऐसा करने से रोका जाएगा। मेटा का कहना है कि adult classifier यह निर्धारित करने में मदद कर सकता है कि कोई व्यक्ति एडल्ट (18 या उससे अधिक) है या टीन (13 से 17 के बीच) तो नहीं है। ये AI मॉडल प्रोफाइल जानकारी का विश्लेषण करते हैं जैसे कि खाता कब बनाया गया था और उनके कंटेट और अन्य लोगों के साथ बातचीत। यदि AI ​​​​यह निर्धारित करता है कि यूजर का खाता 18 साल से कम  है, तो यह खाते को चिह्नित करेगा और इसे टीन खाता बना देगा।

अगर adult classifier का मानना ​​​​है कि कोई किशोर इस खाते का उपयोग कर रहा है, तो यह उस खाते को प्राइवेट बना देगा और अजनबियों को मैसेज भेजने से रोक देगा। हालांकि, मेटा ने पहले ही कुछ नियम बदल दिए हैं ताकि बच्चे अपने माता-पिता की अनुमति के बिना इन सेटिंग्स को न बदल सकें।

गलत अकाउंट बैन होने पर करें ये काम

अगर adult classifier गलत तरीके से अकाउंट की पहचान करता है, तो आप मेटा से उसे हटाने का अनुरोध कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी सरकारी आईडी या सेल्फी अपलोड करनी होगी

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

AI-Mom
Previous Story

काव्या मेहरा बनीं भारत की पहली AI-Mom, इंटरनेट पर बटोर रही सुर्खियां

Devendra Fadnavis
Next Story

फडणवीस की जीत में दिखा टेक्नोलॉजी का दम, सोशल मीडिया का भी हाथ

Latest from Artificial Intelligence

Technical News

श्री वेंकटेश्वर मंदिर’ में AI चैटबॉट से श्रद्धालूओं को होगा फायदा

तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की मदद के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट शुरू किया जा सकता है। Tirumala Sri Venkateswara Temple: तिरुमाला स्थित

Don't Miss