Meta ने तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड, टैक्स बिल और AI बजट ने बढ़ाई चिंता

7 mins read
34 views
October 30, 2025

Meta Q3 Revenue : सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी Meta ने 2025 की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने इस तिमाही में बहुत मजबूत राजस्व दर्ज किया है, लेकिन एक भारी टैक्स शुल्क की वजह से उसका मुनाफा काफी कम हो गया। इसके साथ ही Meta ने यह भी साफ कर दिया है कि आने वाले सालों में वह AI पर अपने निवेश और ज्यादा बढ़ाएगी।

Meta की तिमाही कमाई रिकॉर्ड स्तर पर, लेकिन भारी टैक्स झटके से मुनाफ़ा घटा, AI में बड़े निवेश और डेटा सेंटर विस्तार पर जोर

राजस्व बढ़ा, लेकिन मुनाफे में बड़ी गिरावट

Meta ने इस तिमाही में 51.24 बिलियन डॉलर का राजस्व अर्जित किया है, जो वॉल स्ट्रीट की उम्मीदों से अधिक है। लेकिन, कंपनी का प्रति शेयर मुनाफा सिर्फ 1.05 डॉलर रहा, जबकि विश्लेषकों ने इसे 6.70 डॉलर रहने की उम्मीद जताई थी।

इस गिरावट की मुख्य वजह है Meta पर लगा 15.93 बिलियन डॉलर का एक बार का टैक्स चार्ज है। अगर यह टैक्स लागू न होता तो Meta का EPS 7.25 डॉलर तक जा सकता था।

2025 और 2026 में खर्च बढ़ाने की तैयारी

Meta ने कहा कि वह आने वाले समय में विशेष रूप से AI और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर में खर्च और निवेश बढ़ाएगी। कंपनी ने 2025 के लिए अपने अनुमानित खर्च की सीमा को बढ़ाकर 116 बिलियन डॉलर से 118 बिलियन डॉलर कर दिया है। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने बताया कि डेटा सेंटर और AI हार्डवेयर पर पूंजीगत व्यय 70 डॉलर से 72 बिलियन डॉलर होगा। META को 2025 की चौथी तिमाही में 56 डॉलर से 59 बिलियन डॉलर के राजस्व की उम्मीद है।

Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने कया कहा

जुकरबर्ग ने कहा कि हम इस समय AI पर तेजी से काम कर रहे हैं। अगर हम आने वाले AI अवसरों का केवल एक हिस्सा भी हासिल कर लेते हैं तो आने वाला साल Meta के इतिहास का सबसे रोमांचक होगा। Meta इन दिनों अपने Meta Superintelligence Labs पर बड़ा फोकस कर रही है, जहां अगली पीढ़ी के AI मॉडल, AI स्मार्ट ग्लास, और AI आधारित सहायक तकनीक पर काम हो रहा है।

READ MORE: Reliance और Meta ने मिलकर बनाई नई एंटरप्राइज AI कंपनी REIL

खर्च क्यों बढ़ रहा है? CFO ने दी वजह

कंपनी की CFO Susan Li ने बताया कि Meta आने वाले सालों में डेटा सेंटर और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, AI सर्वर और चिप्स, AI इंजीनियर और टेक टैलेंट की भर्ती पर बड़े स्तर पर निवेश करती रहेगी। उन्होंने साफ कहा कि 2026 में हमारे खर्च की वृद्धि 2025 से भी ज्यादा तेज होगी।

AI टीम में छंटनी, लेकिन AI रिसर्च जारी

हाल ही में Meta ने अपनी Superintelligence टीम में से 600 कर्मचारियों की छंटनी की है, जिससे टीम का आकार 3,000 के आसपास रह गया है। हालांकि, जुकरबर्ग का कहना है कि इससे टीम में सर्वश्रेष्ठ टैलेंट की सघनता बढ़ी है।

READ MORE: 183 मिलियन Gmail अकाउंट हैक! देखें पूरी लिस्ट

Reality Labs को भारी नुकसान

Meta का हार्डवेयर डिवीजन Reality Labs ने इस तिमाही में 4.4 बिलियन डॉलर का नुकसान दर्ज किया है। कंपनी ने पिछले महीने Ray-Ban Display Glasses लॉन्च किए हैं, जिनमें लेंस के अंदर डिजिटल स्क्रीन होती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

फोल्डेबल फोन खरीदने का बना रहे हैं मूड, तो जान लें इसके फायदे और नुकसान

Next Story

Alphabet का रिकॉर्ड: YouTube और Google Cloud से रेवेन्यू में बढ़ोतरी

Latest from Tech News

Don't Miss