Elon Musk ने लॉन्च किया Grokipedia, Wikipedia को मिलेगी चुनौती

4 mins read
44 views
Elon Musk ने लॉन्च किया Grokipedia, Wikipedia को मिलेगी चुनौती
October 28, 2025

Elon Musk Grokipedia: Elon Musk एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने Wikipedia को चुनौती देने के लिए Grokipedia नाम का नया AI आधारित ऑनलाइन एन्साइक्लोपीडिया लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह उनके AI चैटबॉट Grok पर चलता है और तेजी से जानकारी देने का दावा करता है।

Elon Musk का Grokipedia लॉन्च: क्या यह Wikipedia की जगह ले पाएगा? जानें फीचर्स, यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं और उठ रहे विवाद

क्या अलग है Grokipedia में?

Wikipedia की तरह यह भी जानकारी देता है लेकिन इसमें पब्लिक एडिटिंग बेहद सीमित होगी। मस्क का कहना है कि Wikipedia में विचारधारा का पक्षपात होता है जबकि Grokipedia जानकारी देने की कोशिश करेगा। मस्क ने यह भी साफ कहा कि यह प्लेटफॉर्म उनकी खुद की कंजर्वेटिव राजनीतिक सोच से मेल खाएगा जो इसे Wikipedia से अलग पहचान देता है।

कैसे हुई घोषणा?

मस्क ने X पर लिखा कि Grokipedia.com का संस्करण 0.1 अब लाइव है। संस्करण 1.0 दस गुना बेहतर होगा लेकिन 0.1 पर भी यह विकिपीडिया से बेहतर है, मेरे विचार से। लॉन्च के कुछ ही घंटों में वेबसाइट पर इतना ट्रैफिक आ गया कि Grokipedia का URL कुछ समय के लिए क्रैश हो गया।

शुरू में ही इसमें लगभग 8.8 लाख AI-जनित एंट्रीज दिखाई दीं। तुलना के लिए Wikipedia के अंग्रेजी संस्करण में करीब 70 लाख मानव-लिखित लेख हैं। वेबसाइट का इंटरफेस डार्क थीम में है और इसका फॉन्ट और डिजाइन ChatGPT जैसा दिखता है।

READ MORE: भारत-रूस तेल विवाद पर भड़के नवारो, एलन मस्क ने X पर दिया बड़ा बयान

यूजर रिएक्शन और विवाद

लॉन्च के बाद कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि Grokipedia कई सवालों के गलत और अपूर्ण उत्तर दे रहा है। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि यह प्लेटफॉर्म एलन मस्क की तारीफ और सकारात्मक छवि पर अधिक फोकस कर रहा है।

READ MORE: एलन मस्क के ट्वीट के बाद Netflix सब्सक्रिप्शन में बंपर कैंसिलेशन

जानकारी कहां से आ रही है?

फिलहाल, Grokipedia की अधिकतर जानकारी Wikipedia से ली जा रही है। सर्च रिजल्ट में भी यह साफ दिख रहा है कि कंटेंट सोर्स के रूप में Wikipedia का नाम आता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Lighter में बढ़ा ट्रेडिंग वॉल्यूम, ApeX और Hyperliquid को छोड़ा पीछे

a16z समर्थित ZAR लाएगी पाकिस्तान में डिजिटल डॉलर
Next Story

a16z समर्थित ZAR लाएगी पाकिस्तान में डिजिटल डॉलर

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss