S&P Global ने Strategy Inc. को दी B- रेटिंग, मिला ‘जंक बॉन्ड’ दर्जा

5 mins read
39 views
October 28, 2025

S&P B- Rating: S&P Global Ratings ने माइकल सेलर की कंपनी Strategy Inc. को B- क्रेडिट रेटिंग दी है। यह रेटिंग कंपनी को स्पेकुलेटिव या नॉन-इनवेस्टमेंट ग्रेड यानी ‘जंक बॉन्ड’ कैटेगरी में रखती है। हालांकि, एजेंसी ने कंपनी का आउटलुक स्थिर बताया है।

S&P की B- रेटिंग के बावजूद माइकल सेलर की Strategy Inc. का शेयर बढ़ा। यह क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए बड़ा संकेत है कि पारंपरिक वित्त जगत अब बिटकॉइन मॉडल को मान्यता देने लगा है।

कम रेटिंग के बावजूद Strategy का शेयर (MSTR) सोमवार को 2.27% बढ़कर 295.63 डॉलर पर बंद हुआ। इससे साफ है कि निवेशक अब भी कंपनी की लंबी अवधि की Bitcoin रणनीति पर भरोसा कर रहे हैं। यह पहली बार है जब किसी Bitcoin-केंद्रित ट्रेजरी कंपनी को किसी बड़ी एजेंसी की आधिकारिक S&P रेटिंग मिली है। यह घटना बताती है कि अब क्रिप्टो और पारंपरिक वित्त के बीच की दूरी कम हो रही है।

क्यों दी गई B- रेटिंग

S&P Global ने Strategy Inc. की रेटिंग के पीछे कुछ प्रमुख कारण बताए हैं।

  • कंपनी का बिटकॉइन पर अत्यधिक निर्भर होना
  • व्यवसायिक विविधता की कमी
  • और कम अमेरिकी डॉलर लिक्विडिटी।

READ MORE: कजाखस्तान ने 130 अवैध क्रिप्टो एक्सचेंज बंद किए, 16.7 मिलियन डॉलर की संपत्ति जब्त

एजेंसी ने कहा, कि Strategy की Bitcoin पर अधिक निर्भरता, सीमित बिजनेस मॉडल, कमजोर पूंजी और कम नकद तरलता हमारे लिए चिंताजनक हैं। कंपनी के पास फिलहाल करीब 640,808 Bitcoin (BTC) हैं, जिन्हें इक्विटी और कर्ज फाइनेंसिंग के जरिए खरीदा गया है। एजेंसी का मानना है कि अगर बिटकॉइन की कीमत में भारी गिरावट आती है, तो कंपनी को अपने कुछ BTC कम दामों पर बेचने की मजबूरी हो सकती है।

READ MORE: Coinbase पर जल्द आएगा BNB टोकन, क्रिप्टो में मची हलचल

विश्लेषकों की राय

कुछ विशेषज्ञों ने S&P के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। क्रिप्टो एनालिस्ट ने इसे ‘हास्यास्पद’ बताया और कहा कि पारंपरिक वित्त जगत अब भी बिटकॉइन आधारित मॉडल को ठीक से नहीं समझता। वहीं, VanEck के मैथ्यू सिगल ने कहा कि यह रेटिंग कंपनी को हाई-यील्ड जोन में रखती है, जहां लगभग 15% डिफॉल्ट रिस्क होता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि Strategy की कर्ज स्थिति और लिक्विडिटी कई एयरलाइन और ऑटोमोबाइल कंपनियों से बेहतर है जिनकी रेटिंग समान है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

टॉयलेट में फोन चलाना हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक!
Previous Story

टॉयलेट में फोन चलाना हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक!

Next Story

Paytm ने इन 12 देशों के शुरू की ग्लोबल UPI सुविधा

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss