MapmyIndia: भारत की प्रमुख मैपिंग कंपनी Mappls MapmyIndia ने हाल ही में Perplexity AI के साथ संभावित साझेदारी में रुचि दिखाई है। यह कदम तब सामने आया जब Perplexity AI के CEO अरविंद श्रीनिवास ने कहा कि सटीक नक्शे बनाना एक बहुत जटिल प्रक्रिया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए MapmyIndia ने अपनी दशकों की मेहनत और अनुभव को सामने रखा और Perplexity को अपने मजबूत भारतीय मैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करने का प्रस्ताव दिया।
1995 से भरोसेमंद भारतीय मैपिंग कंपनी
MapmyIndia ने बताया कि वह 1995 से भारत के नक्शे बनाने का काम कर रही है और अब तक घर-नंबर स्तर तक सटीक डेटा तैयार कर चुकी है। कंपनी का कहना है कि यह सटीकता लंबे समय तक ग्राउंड डेटा कलेक्शन और रीयल-टाइम अपडेट्स से हासिल हुई है। MapmyIndia ने कहा कि इतने सटीक नक्शे बनाना अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म्स के लिए भी आसान नहीं है। कंपनी ने कहा कि नक्शे सिर्फ डेटा नहीं हैं, बल्कि यह देश की शासन व्यवस्था, लॉजिस्टिक्स, मोबिलिटी और व्यापार के लिए जरूरी राष्ट्रीय ढांचा हैं।
READ MORE: India AI Summit 2026 से पहले सरकार ने लॉन्च किए 3 ग्लोबल चैलेंज, जीतने पर मिलेगा गिफ्ट
Yes, as @AravSrinivas says, “Maps are the hardest.” He is so correct but we’d like to let him know that @mappls @MapmyIndia has been building maps since 1995, down to house-number-level detail — something even global tech giants haven’t easily replicated.
Like we’ve proudly… https://t.co/LnoLKt6rMG
— MapmyIndia (@MapmyIndia) October 24, 2025
Zoho के बाद अब Perplexity AI पर ध्यान
हाल ही में Zoho के साथ समझौते के बाद अब MapmyIndia की नजर Perplexity AI के साथ सहयोग पर है। कंपनी का कहना है कि उसका AI-रेडी भारतीय मैपिंग प्लेटफॉर्म किसी भी AI टूल या असिस्टेंट में आसानी से जोड़ा जा सकता है। अगर यह साझेदारी होती है, तो Perplexity AI के सर्च और एंटरप्राइज टूल्स को और ज्यादा स्थानीय और सटीक जियो-डेटा मिल सकेगा, जिससे उनके परिणाम और बेहतर हो जाएंगे।
READ MORE: Zoho के CEO का प्राइवेसी पर अनोखा नजरिया, ‘सीक्रेट लवर’ और ‘सीक्रेट रेबेल’ केस
3.5 करोड़ से अधिक यूजर्स का भरोसा
- MapmyIndia ने बताया कि उसके Mappls एप और सेवाओं पर अब 35 मिलियन से ज्यादा यूजर्स भरोसा कर रहे हैं। कंपनी अब भारत से आगे बढ़कर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी विस्तार कर रही है।
- MapmyIndia ने खुद को एक ‘स्वदेशी तकनीकी समाधान’ के रूप में पेश किया है, जो भारतीय जरूरतों के अनुसार बना है लेकिन वैश्विक स्तर पर भी उपयोगी साबित हो सकता है।
- कंपनी ने कहा कि वह भारत के AI-आधारित डिजिटल भविष्य की नींव बनने के लिए पूरी तरह तैयार है और लोगों से Mappls ऐप डाउनलोड करने की अपील की है।
