Reliance Meta AI: Reliance Industries ने Meta के साथ मिलकर एक नई कंपनी Reliance Enterprise Intelligence Limited (REIL) की स्थापना की है। इस जॉइंट वेंचर में शुरुआती निवेश 855 करोड़ किया गया है। इसमें Reliance की हिस्सेदारी 70% और Meta की 30% है। इसका मुख्य उद्देश्य भारत और कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एंटरप्राइज AI सॉल्यूशंस विकसित करना और बिजनेस के लिए सेवाएं प्रदान करना है।
Reliance और Meta ने मिलकर नई कंपनी REIL बनाई। यह जॉइंट वेंचर भारत में व्यवसायों के लिए एंटरप्राइज AI सॉल्यूशंस देगा और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मदद करेगा।
REIL का मकसद और काम
यह नई कंपनी भारत में व्यवसायों को एडवांस AI टूल्स मुहैया कराएगी, जिससे कंपनियों की प्रोडक्टिविटी, दक्षता और क्रिएटिविटी बढ़ सके। इस जॉइंट वेंचर को बनाने के लिए किसी सरकारी मंजूरी की जरूरत नहीं थी। कंपनी ओपन सोर्स AI मॉडल्स का इस्तेमाल करेगी और Reliance के एनर्जी, रिटेल, टेलीकॉम, मीडिया और मैन्युफैक्चरिंग उद्योग अनुभव के साथ उन्हें जोड़कर एंटरप्राइज-रेडी AI समाधान पेश करेगी।
भारत में एंटरप्राइज AI की जरूरत
भारत में 1 बिलियन से अधिक इंटरनेट यूजर्स हैं। यह अमेरिकी टेक कंपनियों के लिए बड़ा मार्केट बन गया है। Meta और Reliance दोनों का उद्देश्य है कि भारत में एडवांस AI तकनीक को ज्यादा व्यवसायों तक पहुंचाया जाए और डिजिटल समाधानों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा सके।
READ MORE: गेमर्स के लिए Good News: PS5 पर 5,000 की छूट, जानें सारी डिटेल्स
AI और इंडस्ट्री एक्सपर्टाइज का मेल
Reliance के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि यह वेंचर ओपन-सोर्स AI मॉडल्स और Reliance के उद्योग ज्ञान को मिलाकर भारत के व्यवसायों के लिए असरदार समाधान तैयार करेगा। Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि यह पार्टनरशिप लोगों और कंपनियों को नए AI टूल्स से सशक्त बनाएगी और भविष्य में सुपरइंटेलिजेंस की दिशा में मदद करेगी।
READ MORE: Reliance बनाने जा रहा दुनिया का सबसे बड़ AI डेटा सेंटर
Reliance की मौजूदा AI पहलों के साथ तालमेल
REIL की Google के साथ AI क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को भी सपोर्ट करेगा। इसमें जामनगर में एक बड़ा डेटा सेंटर शामिल है। इससे भारत में AI सेवाओं का दायरा और विस्तार होगा। नया REIL वेंचर भारत में एंटरप्राइज AI सॉल्यूशंस लाने का एक बड़ा कदम है। यह ग्लोबल टेक्नोलॉजी एक्सपर्टीज को भारत के उद्योग ज्ञान के साथ जोड़कर व्यवसायों के काम करने के तरीके में बदलाव ला सकता है।
