Meteora के सह-संस्थापक पर 57 मिलियन डॉलर Memecoin फ्रॉड का केस दर्ज

6 mins read
42 views
Meteora के सह-संस्थापक पर 57 मिलियन डॉलर Memecoin फ्रॉड का केस दर्ज
October 24, 2025

Memecoin Fraud: अमेरिका के साउदर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ न्यूयॉर्क में निवेशकों ने Meteora के सह-संस्थापक Ben Chow के खिलाफ क्लास एक्शन मुकदमा दायर किया है। आरोप है कि उन्होंने और उनके सहयोगियों ने 57 मिलियन डॉलर के Memecoin फ्रॉड का संचालन किया और निवेशकों को ठगने के लिए मशहूर हस्तियों के नामों का इस्तेमाल किया।

अमेरिका में दायर मुकदमे में Meteora के सह-संस्थापक Ben Chow पर 57 मिलियन डॉलर के Memecoin फ्रॉड का आरोप, मशहूर हस्तियों के नाम का इस्तेमाल कर निवेशकों को ठगा।

मशहूर हस्तियों का इस्तेमाल

मुकदमे में बताया गया कि चाउ और उनके साथी मेलानिया ट्रम्प और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के नाम का इस्तेमाल टोकन प्रचार के लिए करते थे। इसके लिए LIBRA, MELANIA, ENRON, M3M3 और TRUST जैसे टोकन पेश किए गए थे। निवेशकों का आरोप है कि यह समूह नकली समर्थन और अंदरूनी लिक्विडिटी पूल का इस्तेमाल करके टोकन की कीमतें बढ़ाता और फिर उन्हें अपने लाभ के लिए बेच देता था।

फ्रॉड फैक्ट्री के रूप में प्रोजेक्ट

अदालती दस्तावेजों में कहा गया है कि Meteora-Kelsier Enterprise ने खुद को एक सामान्य DeFi प्रोजेक्ट दिखाते हुए फ्रॉड फैक्ट्री की तरह काम किया। चाउ और उनके साथी ने भरोसा जीतने के लिए मशहूर लोगों की पहचान का इस्तेमाल किया। अंदरूनी नियंत्रण के जरिए उन्होंने शुरुआती समय में बड़े पैमाने पर टोकन खरीदे और कीमतें ऊंची होने पर ट्रेडिंग रोक दी जिससे निवेशक नुकसान में रह गए।

READ MORE: WLFI लॉन्च करेगा USD1 डेबिट कार्ड, Apple Pay भी होगा सपोर्ट

निवेशकों को भारी नुकसान

  • LIBRA टोकन फरवरी में लॉन्च हुआ था। इसे अर्जेंटीना में छोटे व्यवसायों के समर्थन के लिए प्रचारित किया गया। मेली के सत्यापित X अकाउंट ने इसका कॉन्ट्रैक्ट साझा किया लेकिन कुछ ही घंटों में टोकन की कीमत गिर गई। डेप्लॉयर वॉलेट ने 110 मिलियन डॉलर से अधिक की लिक्विडिटी निकाल ली और निवेशकों के पास बेकार सिक्के रह गए।
  • MELANIA टोकन भी इसी तरह कुछ ही दिनों में 60% गिर गया। फरवरी में चाउ ने Meteora से इस्तीफा दे दिया और कहा कि उनके पास कोई टोकन या अंदरूनी जानकारी नहीं थी।

READ MORE: Binance ने लॉन्च किया खास Meme Rush, Meme Tokens ट्रेडिंग को बनाया आसान

कानूनी कार्रवाई और मांग

निवेशक पूरे पैसे की वापसी और अमेरिकी RICO कानून के तहत ट्रिपल डैमेज की मांग कर रहे हैं। मुकदमे में समूह पर फ्रॉड, साजिश और धोखाधड़ीपूर्ण व्यापार प्रथाओं का आरोप लगाया गया है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

IT नियमों में बदलाव, सिर्फ सीनियर ऑफिसर हटा सकेंगे ऑनलाइन कंटेंट
Previous Story

IT नियमों में बदलाव, सिर्फ सीनियर ऑफिसर हटा सकेंगे ऑनलाइन कंटेंट

यूरोप की प्रमुख एयरोस्पेस कंपनियों ने किया बड़ा गठबंधन
Next Story

यूरोप की प्रमुख एयरोस्पेस कंपनियों ने किया बड़ा गठबंधन

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss