जल्दी करें… Amazon पर इतना सस्ता मिल रहा MacBook Air M4

4 mins read
22 views
जल्दी करें… Amazon पर इतना सस्ता मिल रहा MacBook Air M4
October 12, 2025

Apple का 2025 मॉडल MacBook Air M4 Amazon पर 16% सस्ता, हाईपरफॉर्मेंस लैपटॉप खरीदने का बेहतरीन मौका  

Apple MacBook Air M4: Apple का नया 13 इंच का MacBook Air M4 लैपटॉप अब भारत में अच्छी कीमत पर उपलब्ध है। Amazon India पर इसे 83,990 में खरीदा जा सकता है। इसकी असली कीमत 99,900 है। बता दें कि यह डिस्काउंट Amazon के Great Indian Fest सेल का हिस्सा है। यह डील उन लोगों के लिए खास है जो हाई परफॉर्मेंस लैपटॉप चाहते हैं। 

मॉडल और खासियत 

यह ऑफर खासतौर पर Sky Blue रंग के मॉडल के लिए है। इसमें 16GB यूनिफाइड मेमोरी और 256GB SSD स्टोरेज मिलेगा। इसमें Apple का नया M4 चिप लगा है, जिसमें 10 कोर CPU और 8 कोर ग्राफिक्स शामिल हैं। इसका हल्का डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस इसे स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के बीच काफी पसंदीदा बनाता है। 

कीमत में बचत 

इस ऑफर के तहत आपको MacBook Air M4 पर 15,910 की कटौती मिल रही है। यानी लगभग 16% की छूट। यह हाई परफॉर्मेंस लैपटॉप के लिए एक बेहतरीन डील है। 

READ MORE: Apple लाएगा पहला टचस्क्रीन MacBook Pro, 2026 में होगा लॉन्च 

ऑफर और EMI विकल्प 

Amazon इस लैपटॉप पर नोकोस्ट EMI विकल्प भी दे रहा है, जिसकी किस्त 27,997 प्रति महीने तक हो सकती है। यह किस्त करीब 3 महीने के लिए Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड के जरिए हो सकती है। इसके अलावा कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर 3,000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और Amazon Pay बैलेंस में 4,199 तक का कैशबैक भी मिलेगा। 

READ MORE: Apple ने खारिज किया दावा: OpenAI से पार्टनरशिप करना गलत नहीं 

सीमित समय का मौका 

यह ऑफर केवल Sky Blue वर्जन पर उपलब्ध है। 2025 MacBook Air M4 Amazon पर बेस्ट सेलर बन चुका है और पिछले महीने इसके 3,000 से अधिक यूनिट बिक चुके हैं। अगर आप एक भरोसेमंद और पोर्टेबल लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो इस ऑफर को स्टॉक खत्म होने से पहले जरूर देखें। 

😀
0
😍
0
😢
0
😡
0
👍
0
👎
0

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Battlefield 6: नए मैप्स, क्लासेस और रोमांचक गेमप्ले के साथ धमाका
Previous Story

Battlefield 6: नए मैप्स, क्लासेस और रोमांचक गेमप्ले के साथ धमाका

Intel का Panther Lake चिप: अमेरिका में सबसे उन्नत चिप का उत्पादन शुरू
Next Story

Intel का Panther Lake चिप: अमेरिका में सबसे उन्नत चिप का उत्पादन शुरू

Latest from Gadgets

Sony का पहला पोर्टेबल गेमिंग स्पीकर्स Pulse Elevate पेश, मिलेंगे मजेदार फीचर्स

Sony का पहला पोर्टेबल गेमिंग स्पीकर्स Pulse Elevate पेश, मिलेंगे मजेदार फीचर्स

Sony का Pulse Elevate पहला पोर्टेबल गेमिंग स्पीकर है। इसमें क्लियर साउंड, बिल्ट–इन माइक्रोफोन और आसान कनेक्शन के साथ हाई क्वालिटी गेमिंग का अनुभव