अब सरकारी काम होंगे आसान… whatsapp से मिलेंगी सरकारी सेवाएं

5 mins read
33 views
October 10, 2025

Delhi Whatsapp Services: दिल्ली सरकार अब लोगों को सरकारी सेवाओं तक पहुंच आसान बनाने के लिए एक नया फीचर शुरू करने जा रही है। इस पहल के तहत लोग अब WhatsApp के जरिए जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र जैसे कई जरूरी दस्तावेज मंगवा सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, सरकार करीब 50 सरकारी सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर जोड़ने जा रही है ताकि लोगों का काम जल्दी और सरल तरीके से हो सके।

दिल्ली सरकार की ‘Governance through WhatsApp’ पहल के तहत नागरिक अब whatsapp पर ही सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन, दस्तावेज जमा और भुगतान कर पाएंगे।

फेसलेस सर्विस मॉडल से होगा फायदा

यह योजना सरकार के ‘फेसलेस सर्विस मॉडल’ का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य है लोगों को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। अब लोग WhatsApp पर बने AI चैटबॉट के जरिए आवेदन भर सकेंगे, जरूरी दस्तावेज अपलोड कर पाएंगे और फीस का भुगतान भी कर सकेंगे। यह चैटबॉट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगा और लोगों को हर कदम पर मार्गदर्शन देगा।

READ MORE: OpenAI ने ChatGPT में लॉन्च किया नया इंटरैक्टिव APP इकोसिस्टम

‘Governance through WhatsApp’ पहल की शुरुआत

दिल्ली सरकार ने इस प्रोजेक्ट को ‘Governance through WhatsApp’ नाम दिया गया है। इसमें पहले से मौजूद ऑनलाइन सेवाओं को WhatsApp प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा ताकि नागरिकों को एक ही जगह पर सारी सुविधा मिल सके।

READ MORE: श्री वेंकटेश्वर मंदिर’ में AI चैटबॉट से श्रद्धालूओं को होगा फायदा

रीयल टाइम निगरानी और तकनीकी सहयोग

सेवा को सफल बनाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग एक रीयल टाइम मॉनिटरिंग डैशबोर्ड बना रहा है, जिससे आवेदन और विभागीय कामकाज पर नजर रखी जा सकेगी। यह वही विभाग है जिसने पहले ‘डोरस्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेज’ योजना लागू की थी। अधिकारियों ने बताया कि इस सिस्टम को डिजाइन और लागू करने के लिए जल्द ही एक टेक्नोलॉजी कंपनी को जिम्मेदारी दी जाएगी। यह कदम दिल्ली में डिजिटल गवर्नेंस को और मजबूत बनाएगा और लोगों के लिए सरकारी सेवाएं घर बैठे सुलभ कर देगा।

😀
0
😍
0
😢
0
😡
0
👍
0
👎
0

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

चीन ने TechInsights को किया बैन, Huawei के चिप खुलासे के बाद बढ़ा तनाव
Previous Story

चीन ने TechInsights को किया बैन, Huawei के चिप खुलासे के बाद बढ़ा तनाव

Next Story

ऋषि सुनक ने थामा AI का हाथ, बनें Microsoft और Anthropic के वरिष्ठ सलाहकार

Latest from Tech News

Don't Miss