OpenAI ने Sora वीडियो टूल में बड़े अपडेट का ऐलान किया

5 mins read
33 views
October 7, 2025

OpenAI Sora 2 Update: OpenAI ने अपने AI वीडियो टूल Sora में एक नया अपडेट जारी किया है, जिससे यूजर्स अपनी डिजिटल पहचान और वीडियो कंटेंट पर ज्यादा नियंत्रण पा सकेंगे। यह बदलाव यूजर्स की फीडबैक पर आधारित है, जिसमें उन्होंने कैमियो कंट्रोल और कंटेंट मॉडरेशन को बेहतर बनाने की मांग की थी। बिल पीब्ल्स, Sora के हेड, ने इस अपडेट की जानकारी X पर दी।

OpenAI का Sora अपडेट अब यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल देता है, कैमियो सेटिंग्स, कंटेंट मॉडरेशन और सुरक्षा फीचर्स को बेहतर बनाकर एक सुरक्षित वीडियो अनुभव सुनिश्चित करता है।

अकाउंट मैनेजमेंट में बदलाव

अब यूजर्स अपने Sora अकाउंट को खुद डिलीट कर सकते हैं, बिना ChatGPT प्रोफाइल पर असर डाले। यह यूज़र्स की डेटा सुरक्षा और नियंत्रण की एक पुरानी मांग थी।

कैमियो कंट्रोल के नए ऑप्शन

Sora में कैमियो फीचर यूजर्स को उनके जैसे AI वीडियो बनाने की सुविधा देता है। पहले इसमें कंट्रोल सीमित था,  लेकिन अब नए अपडेट में Edit Cameo, Cameo Preferences , Restrictions में कई नए विकल्प शामिल किए गए हैं। यूजर्स राजनीतिक जानकारी ब्लॉक कर सकते हैं। कुछ शब्द प्रतिबंधित कर सकते हैं और अन्य नियंत्रण सेट कर सकते हैं। बिल पीब्ल्स के अनुसार, इसका मकसद यूज़र्स को अधिक नियंत्रण देना और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है।

READ MORE: एलन मस्क के ट्वीट के बाद Netflix सब्सक्रिप्शन में बंपर कैंसिलेशन

सुरक्षा और वॉटरमार्क सुधार

इस अपडेट में वॉटरमार्क सिस्टम को बेहतर बनाया गया है, जिससे AI जनरेटेड वीडियो आसानी से पहचाने जा सकेंगे। OpenAI ने बैकएंड सुरक्षा को मजबूत किया है ताकि गलत इस्तेमाल और मॉडरेशन में गलती कम हो। बिल पीब्ल्स ने कहा कि कंपनी तकनीक बढ़ने के साथ सतर्क है और ओवरमॉडरेशन को रोकने की कोशिश कर रही है।

READ MORE: OpenAI vs xAI : एलन मस्क और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जंग

भविष्य के फीचर्स

OpenAI ने बताया कि भविष्य में Sora कैमियो में काल्पनिक पात्र भी शामिल किए जा सकते हैं। बिल पीब्ल्स ने कहा कि यह फीचर रोडमैप में है, जिससे आने वाले समय में रचनात्मक विकल्प और बढ़ेंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

OpenAI ने ChatGPT में लॉन्च किया नया इंटरैक्टिव APP इकोसिस्टम

क्रिप्टो बाजार में तेजी: XRP, Cardano और MAGACOIN FINANCE की ओर बढ़ती नजरें
Next Story

क्रिप्टो बाजार में तेजी: XRP, Cardano और MAGACOIN FINANCE की ओर बढ़ती नजरें

Latest from Artificial Intelligence

निर्मला सीतारमण ने GIFT IFSC में विदेशी मुद्रा निपटान प्रणाली की शुरुआत की

निर्मला सीतारमण ने GIFT IFSC में विदेशी मुद्रा निपटान प्रणाली की शुरुआत की

Nirmala Sitharaman GIFT City: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को GIFT IFSC में विदेशी मुद्रा निपटान प्रणाली की शुरुआत की। इस नई व्यवस्था

Don't Miss