OpenAI vs xAI : एलन मस्क और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जंग

6 mins read
31 views
October 3, 2025

OpenAI vs xAI : AI  की दुनिया में एलन मस्क और OpenAI के बीच टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में मस्क की कंपनी xAI ने OpenAI पर मुकदमा दायर किया है। कंपनी ने आरोप लगाया है कि OpenAI ने कर्मचारियों को लुभाकर अपनी ओर खींचा और इस दौरान कंपनी के ट्रेड सीक्रेट्स चुराए, लेकिन OpenAI ने कोर्ट में दाखिल अपने जवाब में इन सभी आरोपों को पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद करार दिया है।

Openai और एलन मस्क की कंपनी xAI के बीच टैलेंट वॉर और Grok तकनीक को लेकर मुकदमेबाजी जारी है। OpenAI का दावा है कि xAI अपने कर्मचारी खो रहा है और ध्यान भटकाने के लिए केस कर रहा है।

कंपनी ने संघीय जज से अपील की है कि यह केस खारिज कर दिया जाए। OpenAI का कहना है कि मस्क की कंपनी में से कई टैलेंटेड लोग खुद नौकरी छोड़ रहे हैं और उनमें से कुछ हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं। हर कर्मचारी को यह अधिकार है कि वह अपने भविष्य का चुनाव करे और हमें भी उन्हें हायर करने का अधिकार है।

READ MORE: मेरे हाथ में होता तो कब का…. xAI में निवेश पर बोले Elon Musk

Grok और टैलेंट वॉर

xAI का आरोप है कि OpenAI ने जानबूझकर उसके कर्मचारियों को हायर किया ताकि उसके चैटबॉट Grok की तकनीकी जानकारी हासिल की जा सके। xAI का दावा है कि Grok, OpenAI के ChatGPT से भी ज्यादा एडवांस्ड है।

यह मुकदमा ऐसे समय में आया है जब सिलिकॉन वैली में टैलेंट और मार्केट शेयर को लेकर जबरदस्त कॉम्पीटिशन चल रही है।

क्या है पुराना विवाद

यह मामला एलन मस्क और OpenAI के बीच चल रही लंबी कानूनी लड़ाई का हिस्सा है। मस्क पहले ही कंपनी पर मुकदमा कर चुके हैं क्योंकि उसने खुद को गैर-लाभकारी से लाभकारी संस्था में बदल दिया है। जवाब में OpenAI ने भी मस्क पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए काउंटरसूट किया है।

रिश्तों में खटास

OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने एक इंटरव्यू में एलन मस्क को ‘मानवता के लिए नायाब हीरो’ कहा, लेकिन यह भी माना कि समय के साथ उनका रिश्ता बिगड़ गया है। मस्क ने तो यहां तक कह दिया कि OpenAI को ClosedAI नाम दे देना चाहिए।

READ MORE: Elon Musk को झटका! OpenAI ने अपने खेमे में शामिल किया xAI का पूर्व CFO

xAI बनाम Apple

xAI ने Appleपर भी मुकदमा किया है, आरोप लगाते हुए कि उसने OpenAI के साथ मिलकर प्रतिद्वंद्वी प्लेटफॉर्म्स को दबाने की साजिश की। हालांकि, Apple और OpenAI दोनों ही कंपनियों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और केस खारिज करने की मांग की।

OpenAI का कहना है कि असलियत यह है कि xAI अपनी प्रतिभाएं खो रहा है और ध्यान भटकाने के लिए ऐसे केस दर्ज कर रहा है। यह जंग अब सिर्फ कारोबार की नहीं, बल्कि निजी और कानूनी टकराव का रूप ले चुकी है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Ripple का RLUSD स्टेबलकॉइन: ग्लोबल और अफ्रीकी बाजार में विस्तार

TRAI-का-डिजिटल-रेडियो-प्लान
Next Story

TRAI का डिजिटल रेडियो प्लान: 13 शहरों में शुरू होगी डिजिटल लहर

Latest from Tech News

US टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था में मजबूती, एडीबी की रिपोर्ट

US टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था में मजबूती, एडीबी की रिपोर्ट

एशियन डेवलपमेंट बैंक के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था इस वित्तीय वर्ष में स्थिर विकास दिखा रही है। हालांकि, अमेरिकी टैरिफ से निर्यात प्रभावित होंगे,

Don't Miss