Canaan Share Price: क्रिप्टो माइनिंग हार्डवेयर बनाने वाली कंपनी Canaan Inc. के शेयरों में गुरुवार को जोरदार उछाल देखने को मिला। शुरुआती ट्रेडिंग में कंपनी का स्टॉक 26% से ज्यादा बढ़ गया, जब उसने ऐलान किया कि उसे पिछले तीन सालों में सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है।
Canaan Inc. ने तीन सालों का सबसे बड़ा ऑर्डर हासिल किया और उसके शेयर 26% चढ़ गए। जानें कैसे यह डील Bitcoin mining इंडस्ट्री की बदलती तस्वीर दिखाती है।
कंपनी ने बताया कि एक अमेरिकी खरीदार ने 50,000 Avalon A15 Pro rigs का ऑर्डर दिया है। हालांकि, खरीदार का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के CEO नंगेंग झांग ने कहा कि यह डील दोनों कंपनियों के बीच Bitcoin mining के लंबे भविष्य और एडवांस्ड तकनीक की बढ़ती डिमांड पर भरोसे को दर्शाती है।
शेयरों में जबरदस्त उछाल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खबर लिखे जाने तक Canaan का शेयर 1.32 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था, जो दिनभर में 26.92% की बढ़त है। पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर 83% से ज्यादा चढ़ा है, हालांकि साल-दर-साल तुलना में अब भी 35% नीचे है।
READ MORE: Galaxy Digital के CEO का दावा, Ethereum बनेगा अगला Crypto लीडर!
Bitcoin Mining की चुनौतियां
यह बड़ी डील ऐसे समय आई है जब Bitcoin mining इंडस्ट्री बेहद प्रतिस्पर्धी हो चुकी है। Hashrate Index के अनुसार, अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा माइनिंग हब है, जिसकी हिस्सेदारी 36% ग्लोबल हैशरेट में है।
Bitcoin mining में कंप्यूटिंग पावर का इस्तेमाल करके ट्रांजैक्शंस को वेरिफाई किया जाता है और नए ब्लॉक बनाए जाते हैं। इसके बदले माइनर्स को Bitcoin इनाम के रूप में मिलता है। लेकिन हाल ही में माइनिंग डिफिकल्टी 150.84 ट्रिलियन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।
इस बढ़ती कठिनाई ने छोटे माइनर्स को बाजार से बाहर कर दिया है। जून में Bit Digital ने भी अपना Bitcoin माइनिंग बिजनेस बंद करके Ethereum पर ध्यान केंद्रित करना शुरू किया।
READ MORE: Ethereum पर Trustless Agents ने खींचा सबका ध्यान, क्यों हो रही चर्चा
बड़े खिलाड़ी आगे
फिलहाल, Marathon Digital, Iris Energy, Cango और CleanSpark जैसी बड़ी कंपनियां मार्केट में दबदबा बनाए हुए हैं और जुलाई तक वे लगभग 20% ब्लॉक रिवॉर्ड्स कंट्रोल कर रही थीं। इसके बावजूद, Canaan की मेगा डील दिखाती है कि एडवांस्ड माइनिंग मशीनों की मांग अब भी मजबूत है। बड़े संस्थागत माइनर्स हावी हैं, लेकिन छोटे माइनर्स भी कभी-कभी बड़ा मुनाफा कमा लेते हैं, जिससे यह इंडस्ट्री चुनौतीपूर्ण और रोमांचक बनी रहती है।