Facebook अपडेट्स: क्रिएटर्स और फॉलोअर्स के बीच जुड़ाव अब और आसान

5 mins read
31 views
𝐅𝐚𝐜𝐞𝐛𝐨𝐨𝐤 अपडेट्स: क्रिएटर्स और फॉलोअर्स के बीच जुड़ाव अब और आसान
October 3, 2025

Facebook Fan Challenges: Facebook ने अपनी प्लेटफॉर्म पर नए अपडेट्स और टूल्स लॉन्च किए हैं, जिनका मकसद क्रिएटर्स और उनके फॉलोअर्स के बीच जुड़ाव को मजबूत करना है। इनमें ‘Fan Challenges’, नए डिजाइन किए गए बैज और कम्युनिटी फीचर्स शामिल हैं, जो उपयोगकर्ताओं को केवल कंटेंट देखने के बजाय सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करते हैं। कंपनी के अनुसार, ये बदलाव इंटरैक्शन को अधिक रोचक बनाएंगे और क्रिएटर्स के साथ कनेक्शन में यूजर्स को बेहतर दृश्यता देंगे।

Read More: अमेरिकी वकील ने Meta के खिलाफ किया मुकदमा, Facebook पर लगाया गंभीर आरोप सबसे प्रमुख फीचर है Challenges।

इसके जरिए क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स को कंटेंट शेयर करने के लिए प्रॉम्प्ट्स देते हैं। जब कोई Challenge लाइव होता है, तो यह फीड में दिखाई देता है और यूजर्स संबंधित हैशटैग के तहत अपनी पोस्ट शेयर कर सकते हैं। Challenge होमपेज पर एक लीडरबोर्ड भी होगा, जो सबसे अधिक सक्रिय एंट्रीज़ दिखाएगा और अन्य सबमिशन्स को एक्सप्लोर करने और इंटरैक्ट करने का अवसर देगा। पिछले तीन महीनों में Challenges ने 1.5 मिलियन से अधिक एंट्रीज़ और 10 मिलियन से अधिक कमेंट्स व रिएक्शन्स जेनरेट किए हैं।

दूसरी महत्वपूर्ण अपडेट है टॉप ‘फैन’ बैज का विस्तार। अब ये बैज कस्टमाइजेबल हैं। क्रिएटर्स अपनी पसंद के अनुसार बैज डिजाइन कर सकते हैं, जिससे यूजर्स अपने जुड़ाव को और व्यक्तिगत रूप से दिखा सकते हैं। इन बैज को यूजर के प्रोफाइल पर भी दिखाया जा सकता है, जिससे उनकी सक्रियता प्लेटफॉर्म पर हाईलाइट होती है।

Read More: इस देश में ब्लॉक हुआ Facebook, X और YouTube

क्रिएटर्स जैसे Cardi B, Ed Sheeran और J Balvin पहले से ही कस्टम बैज ऑफर कर रहे हैं, जैसे “Bardi Gang,” “Sheerio,” और “La Familia।” यह अपडेट सोशल प्लेटफॉर्म्स में नई ट्रेंड्स को फॉलो करता है, जैसे YouTube के चैनल मेंबरशिप और TikTok के सब्सक्राइबर बैज। अब Facebook न केवल कंटेंट देखने का प्लेटफॉर्म है, बल्कि यूजर्स को कम्युनिटी बनाने और उसमें सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर भी देता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भारत सरकार का बड़ा कदम: 25 ऑफशोर क्रिप्टो एक्सचेंज को नोटिस

Next Story

Ripple का RLUSD स्टेबलकॉइन: ग्लोबल और अफ्रीकी बाजार में विस्तार

Latest from Facebook

Don't Miss