Facebook Fan Challenges: Facebook ने अपनी प्लेटफॉर्म पर नए अपडेट्स और टूल्स लॉन्च किए हैं, जिनका मकसद क्रिएटर्स और उनके फॉलोअर्स के बीच जुड़ाव को मजबूत करना है। इनमें ‘Fan Challenges’, नए डिजाइन किए गए बैज और कम्युनिटी फीचर्स शामिल हैं, जो उपयोगकर्ताओं को केवल कंटेंट देखने के बजाय सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करते हैं। कंपनी के अनुसार, ये बदलाव इंटरैक्शन को अधिक रोचक बनाएंगे और क्रिएटर्स के साथ कनेक्शन में यूजर्स को बेहतर दृश्यता देंगे।
इसके जरिए क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स को कंटेंट शेयर करने के लिए प्रॉम्प्ट्स देते हैं। जब कोई Challenge लाइव होता है, तो यह फीड में दिखाई देता है और यूजर्स संबंधित हैशटैग के तहत अपनी पोस्ट शेयर कर सकते हैं। Challenge होमपेज पर एक लीडरबोर्ड भी होगा, जो सबसे अधिक सक्रिय एंट्रीज़ दिखाएगा और अन्य सबमिशन्स को एक्सप्लोर करने और इंटरैक्ट करने का अवसर देगा। पिछले तीन महीनों में Challenges ने 1.5 मिलियन से अधिक एंट्रीज़ और 10 मिलियन से अधिक कमेंट्स व रिएक्शन्स जेनरेट किए हैं।
दूसरी महत्वपूर्ण अपडेट है टॉप ‘फैन’ बैज का विस्तार। अब ये बैज कस्टमाइजेबल हैं। क्रिएटर्स अपनी पसंद के अनुसार बैज डिजाइन कर सकते हैं, जिससे यूजर्स अपने जुड़ाव को और व्यक्तिगत रूप से दिखा सकते हैं। इन बैज को यूजर के प्रोफाइल पर भी दिखाया जा सकता है, जिससे उनकी सक्रियता प्लेटफॉर्म पर हाईलाइट होती है।
Read More: इस देश में ब्लॉक हुआ Facebook, X और YouTube
क्रिएटर्स जैसे Cardi B, Ed Sheeran और J Balvin पहले से ही कस्टम बैज ऑफर कर रहे हैं, जैसे “Bardi Gang,” “Sheerio,” और “La Familia।” यह अपडेट सोशल प्लेटफॉर्म्स में नई ट्रेंड्स को फॉलो करता है, जैसे YouTube के चैनल मेंबरशिप और TikTok के सब्सक्राइबर बैज। अब Facebook न केवल कंटेंट देखने का प्लेटफॉर्म है, बल्कि यूजर्स को कम्युनिटी बनाने और उसमें सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर भी देता है।