Dogecoin में तेजी: Thumzup का DogeHash में 2.5 मिलियन डॉलर का निवेश

4 mins read
29 views
Dogecoin में तेजी: Thumzup का DogeHash में 2.5 मिलियन डॉलर का निवेश
October 2, 2025

DogeHash Technologies:  Thumzup Media Corporation ने घोषणा की है कि वह DogeHash Technologies में 2.5 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी। इस पैसे का इस्तेमाल कंपनी 500 से ज्यादा नए ASIC माइनर्स खरीदने और स्थापित करने में करेगी। इससे DogeHash के माइनिंग रिग्स की संख्या इस साल के अंत तक 4,000 से ज्यादा हो जाएगी।

Thumzup Media का बड़ा कदम, DogeHash Technologies में 2.5 मिलियन डॉलर का निवेश और 4,000 से अधिक माइनिंग रिग्स का लक्ष्य।

DogeHash अधिग्रहण योजना

यह निवेश Thumzup के DogeHash को खरीदने की योजना से जुड़ा है। अगस्त में कंपनी ने इस बारे में बताया था कि वह DogeHash को लगभग 153.8 मिलियन डॉलर की स्टॉक डील में खरीदेगी। डील पूरी होने के बाद नई कंपनी का नाम DogeHash Technologies Holdings होगा और यह Nasdaq पर XDOG टिकर के तहत लिस्ट होगी।

रणनीति और उद्देश्य

Thumzup के सीईओ रॉबर्ट स्टील ने कहा कि हम Dogecoin इकोसिस्टम में हाल के बदलावों को लेकर उत्साहित हैं और DogeHash के साथ मिलकर एक प्रमुख Dogecoin माइनिंग कंपनी बनाना चाहते हैं। DogeHash के सीईओ पार्कर स्कॉट ने बताया कि यह निवेश नई माइनिंग मशीनों की तैनाती में तेजी लाएगा, जिससे उनकी क्षमता और दक्षता बढ़ेगी।

READ MORE: Crypto घोटाले का भंडाफोड़, PGI के CEO ने कबूला गुनाह

क्रिप्टो क्षेत्र में विस्तार

यह कदम Thumzup की डिजिटल संपत्ति क्षेत्र में विस्तार की योजना का हिस्सा है। सितंबर में कंपनी ने खुली बाजार में 7.5 मिलियन DOGE खरीदे, जिसकी कीमत लगभग 2 मिलियन डॉलर थी। इसके अलावा, Thumzup के पास 19.1 Bitcoin भी हैं।

कंपनी ने एक नया क्रिप्टो एडवाइजरी बोर्ड भी बनाया है। इसमें DogeOS के सह-संस्थापक और MyDoge वॉलेट के सीईओ जॉर्डन जेफरसन को शामिल किया गया है।

READ MORE: ट्रंप की अमेरिकन बिटकॉइन Nasdaq पर लिस्टेड, शेयरों में 16% उछाल

ये कदम Thumzup के लिए Dogecoin माइनिंग में अपनी पकड़ मजबूत करने और क्रिप्टो इंडस्ट्री में बड़ा प्रभाव बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र में AI क्रांति: 40% से अधिक क्लिनिशियन कर रहे इसका उपयोग
Previous Story

भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र में AI क्रांति: 40% से अधिक क्लिनिशियन कर रहे इसका उपयोग

US टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था में मजबूती, एडीबी की रिपोर्ट
Next Story

US टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था में मजबूती, एडीबी की रिपोर्ट

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss