Amazon ने Alexa plus AI के साथ पेश किए नए स्मार्ट गैजेट्स, देखें लिस्ट

7 mins read
50 views
Amazon ने Alexa plus AI के साथ पेश किए नए स्मार्ट गैजेट्स, देखें लिस्ट
October 2, 2025

Amazon ने Alexa plus AI असिस्टेंट के साथ अपने Echo, Kindle, Fire TV और सिक्योरिटी कैमरे अपडेट किए। जानें कैसे ये बदलाव बदलेंगे स्मार्ट होम का अनुभव। 

Amazon Alexa Plus: Amazon ने हाल ही में न्यूयॉर्क में एक बड़े लॉन्च इवेंट में अपने डिवाइस पोर्टफोलियो में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है। इस बार कंपनी ने अपने अपडेटेड प्रोडक्ट्स पर AI पर मुख्य ध्यान दिया है। इस लाइनअप में नए Echo स्पीकर, Fire TV डिवाइस, नया Kindle मॉडल, और एडवांस Ring और Blink कैमरे शामिल हैं जो Amazon के नए AI-पावर्ड वॉइस असिस्टेंट Alexa plus के साथ काम करेंगे। 

Alexa plus का मकसद 

Amazon ने Alexa plus को विकसित करने में अरबों डॉलर का निवेश किया है। इसका उद्देश्य इसे अधिक व्यक्तिगत, तेज, और संवादी बनाना है। कंपनी चाहती है कि Alexa महंगे प्रयोग से एक लाभकारी सेवा में बदल जाए। 

स्मार्ट Echo स्पीकर और कैमरे 

Echo रेंज में छोटे Dot मॉडल और डिस्प्ले वाले Show मॉडल शामिल हैं। इन सभी में अब कस्टम सिलिकॉन प्रोसेसर लगे हैं, जिससे Alexa plus तेजी से रिएक्शन दे सके। इनकी कीमत 99 डॉलर से लेकर 219 डॉलर तक होगी।  

होम सिक्योरिटी में Blink और Ring कैमरों को महत्वपूर्ण अपडेट मिला है। Blink कैमरों में अब बेहतर रेजॉल्यूशन होगा जिससे इनडोर और आउटडोर मॉनिटरिंग अधिक साफ होगी। Ring कैमरे अब फेशियल रिकॉग्निशन फीचर और Alexa plus के साथ डायरेक्ट इंटीग्रेशन के साथ आएंगे, जिससे यूजर्स यह पहचान सकेंगे कि आने वाला व्यक्ति परिचित है या संदिग्ध। इसकी कीमत 60 डॉलर से लेकर 350 डॉलर तक होगी। 

READ MORE : Amazon Prime Video हुआ महंगा, Ad-फ्री फिल्म के लिए देने होंगे extra पैसे 

Ring के प्रमुख जैमी सिमिनॉफ ने कहा कि हम चाहते हैं कि आपको तुरंत पता चल सके कि आपके दरवाजे पर कौन है। उन्होंने एक नई कम्युनिटी फीचर का भी खुलासा किया जिसमें लापता पालतू जानवरों को ट्रैक किया जा सकेगा। मालिक अपनी जानकारी साझा करेंगे और Ring डिवाइस वाले पड़ोसी अलर्ट प्राप्त करेंगे। 

Kindle Scribe और Fire TV अपडेट 

Amazon ने नया Kindle Scribe पेश किया है जिसकी कीमत 630 डॉलर है। इसमें पहली बार कलर स्क्रीन और स्टाइलस इनपुट का सपोर्ट है। पैनोस पनाय ने कहा कि यह बिल्कुल ऐसा अनुभव देता है जैसे आप कागज पर लिख रहे हैं। 

Fire TV को भी नया अपडेट मिला है। नई टीवी 160 डॉलर से 480 डॉलर के बीच और एक 40 डॉलर स्ट्रीमिंग स्टिक पेश की गई है। इन डिवाइसों में Alexa plus पावर्ड सर्च और प्लेबैक फीचर्स होंगे। उपयोगकर्ता Alexa plus से सीन खोज सकते हैं, एक्टर्स की जानकारी ले सकते हैं या चल रहे कंटेंट के बारे में और जान सकते हैं। 

READ MORE: Amazon का नया प्लान! अब Robots करेंगे सामान की डिलीवरी 

AI के साथ Amazon का भविष्य 

यह डिवाइस अपडेट स्पष्ट करता है कि AI अब Amazon की रणनीति का केंद्र बन चुका है। Alexa plus को अपने हार्डवेयर में इंटीग्रेट करके कंपनी एक ऐसे भविष्य की दिशा में कदम बढ़ा रही है जहां वॉइस असिस्टेंट केवल सुविधा नहीं बल्कि एक जरूरी और स्मार्ट टूल बन जाएगा। 

 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

US टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था में मजबूती, एडीबी की रिपोर्ट
Previous Story

US टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था में मजबूती, एडीबी की रिपोर्ट

Latest from Gadgets

Sony का पहला पोर्टेबल गेमिंग स्पीकर्स Pulse Elevate पेश, मिलेंगे मजेदार फीचर्स

Sony का पहला पोर्टेबल गेमिंग स्पीकर्स Pulse Elevate पेश, मिलेंगे मजेदार फीचर्स

Sony का Pulse Elevate पहला पोर्टेबल गेमिंग स्पीकर है। इसमें क्लियर साउंड, बिल्ट–इन माइक्रोफोन और आसान कनेक्शन के साथ हाई क्वालिटी गेमिंग का अनुभव