Apple के CEO का Bitcoin को लेकर क्या है प्लानिंग

5 mins read
118 views
Bitcoin
December 3, 2024

Apple के CEO टिम कुक तीन साल से बिटकॉइन के मालिक हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से Apple का सोचने का तरीका फिर से चर्चा में आ गया है।

Apple CEO Tim Cook:  Apple के सीईओ टिम कुक ने खुलासा करते हुए कहा है कि उन्होंने बिटकॉइन खरीदा है और इसे तीन साल से अपने पास रख रहे हैं। टिम कुक के इस खुलासे ने cryptocurrency और Blockchain तकनीक पर Apple के रुख के बारे में चर्चाओं को फिर से हवा दी है और Apple के सोचने का तरीका फिर से चर्चा में आ गया है। हालांकि, कुक ने bitcoin को अपने निवेश पोर्टफोलियो का हिस्सा जरूर बनाया है, लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि Apple अभी भी cryptocurrency को अपने कारोबार में शामिल करने की योजना नहीं बना रहा है। इससे पता चलता है कि Apple अभी भी cryptocurrency को लेकर सतर्क है।

कुक ने क्यों खरीदा Bitcoin

Bitcoin खरीदने के सवाल पर कुक ने कहा कि उन्होंने इसे प्राइवेट काम के लिए खरीदा है न कि Apple की ओर से। उनके पास 200 बिलियन डॉलर से अधिक की नकदी है, लेकिन वे इसे Bitcoin में निवेश नहीं करेंगे। Apple ने हमेशा नई तकनीक के बारे में सतर्क नीति अपनाई है। Tesla ने Bitcoin को स्वीकार कर लिया है, लेकिन Apple ने नहीं। Apple का मानना ​​है कि cryptocurrency अस्थिर है और इसकी ब्रांड छवि को खराब कर सकती है।

क्या कहती है Apple

Apple ने Bitcoin को सीधे तौर पर स्वीकार नहीं किया है, लेकिन उनके ऐप स्टोर पर कई cryptocurrency ऐप उपलब्ध हैं, जिससे लोग Apple के प्लेटफॉर्म पर cryptocurrency का इस्तेमाल कर सकते हैं। Apple के विरोधी Tesla और Square ने Bitcoin को अपने कारोबार में शामिल कर लिया है, लेकिन Apple अभी भी इसका इंतजार कर रहा है। Apple का मानना ​​है कि नई तकनीक को अपनाने से पहले उसे पूरी तरह से विकसित और स्वीकार किया जाना चाहिए।

क्या है प्लानिंग

बता दें कि हाल ही में bitcoin की कीमत में उछाल आया है और बड़े निवेशकों ने इसमें निवेश किया है। हालांकि, Apple अभी भी bitcoin को लेकर सतर्क है और अपने कारोबार पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। भविष्य में Apple ब्लॉकचेन तकनीक को अपना सकता है, लेकिन केवल तभी जब यह Apple के मूल्यों और ग्राहकों की अपेक्षाओं के अनुरूप हो। फिलहाल Apple cryptocurrencies को लेकर सतर्क है और स्थिरता को प्राथमिकता दे रहा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Vikrant Massey phone
Previous Story

विक्रांत मैसी यूज करते हैं लाखों का फोन, इस फोटो ने खोले कई राज

Bill Gates
Next Story

भारत को लेकर Bill Gates की ये बात सुनकर आग बबूला हुए यूजर्स

Latest from Cryptocurrency

crypto venture

ट्रंप के क्रिप्टो वेंचर पर लगा आंतकवादियों के साथ टाई-अप का आरोप

ट्रंप की जीत के बाद से क्रिप्टो मार्केट में उत्साह है। मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत एक लाख

Don't Miss