अमेरिका सरकार बंद होने के कगार पर: ट्रम्प और कांग्रेस में फंडिंग गतिरोध

6 mins read
40 views
अमेरिका सरकार बंद होने के कगार पर_ ट्रम्प और कांग्रेस में फंडिंग गतिरोध.
September 30, 2025

US government shutdown: अमेरिका की सरकार बुधवार सुबह बंद होने की कगार पर है, क्योंकि कांग्रेस के नेताओं और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच फंडिंग समझौते पर सहमति नहीं बन पाई। इस गतिरोध के कारण डिजिटल एसेट मार्केट स्ट्रक्चर बिल की सेनेट में समीक्षा भी स्थगित हो सकती है, जिसे पहले ही कई बार टाला जा चुका है। सेनेट डेमोक्रेटिक नेता चक शुमर ने बैठक के बाद कहा कि “सहमति बनाने में बहुत बड़े मतभेद हैं।” वहीं, वाइस प्रेसिडेंट जे डी वेंस ने साफ कहा, “मुझे लगता है कि हम शटडाउन की ओर बढ़ रहे हैं।” यदि अंतिम समय में समझौता नहीं हुआ, तो सरकार बुधवार को आधी रात के बाद बंद हो जाएगी।

अमेरिका सरकार बंद होने वाली है, ट्रम्प और कांग्रेस के बीच फंडिंग गतिरोध से कर्ज और आर्थिक रिपोर्टों पर असर।

सरकार के बंद होने से सभी कांग्रेस गतिविधियां रुक जाएंगी। मौजूदा बिलों पर विचार और मतदान नहीं हो पाएगा, जिसमें डिजिटल एसेट बिल भी शामिल है। यह बिल, जिसे रिस्पॉन्सिबल फाइनेंशियल इनोवेशन एक्ट कहा जाता है, CFTC और SEC के डिजिटल एसेट्स पर निगरानी को स्पष्ट करने का प्रयास करता है।

Read More: Jump Crypto की नई पेशकश: Solana के ब्लॉक कैप को हटाने की योजना

शटडाउन से क्रिप्टो रेगुलेटरी एजेंसियों पर भी असर पड़ेगा। SEC और CFTC केवल आपातकालीन मामलों के लिए सीमित स्टाफ के साथ काम करेंगे। इसका मतलब है कि नए नियम या प्रवर्तन कार्रवाई इस दौरान नहीं हो पाएगी।

कांग्रेस के दोनों सदन रिपब्लिकनों के नियंत्रण में हैं, लेकिन अस्थायी फंडिंग बिल पास करने के लिए डेमोक्रेटिक समर्थन जरूरी है। डेमोक्रेट्स ने जुलाई में स्वास्थ्य देखभाल कटौती को वापस लेने की मांग की, जबकि रिपब्लिकन इसे स्वीकार नहीं कर रहे।

शटडाउन से आर्थिक डेटा एकत्रण रुक जाएगा। ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स की गतिविधियां लगभग बंद हो जाएंगी। रोजगार और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जैसे रिपोर्टों में देरी होगी।

TSA एजेंट और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर बिना वेतन के काम करते रहेंगे, राष्ट्रीय पार्क बंद होंगे और IRS कॉल सेंटर भी बंद रहेंगे। हालांकि, मेडिकेयर और सोशल सिक्योरिटी चेक जारी रहेंगे।

Read More: Coinbase का नया धमाका: Mag7 + Crypto Futures से निवेशकों को मिलेगा डबल फायदा

ट्रम्प प्रशासन ने संकेत दिया कि शटडाउन का उपयोग स्थायी कर्मचारियों में कटौती के लिए किया जा सकता है। अमेरिका में सरकार के बंद होने का यह इतिहास में एक और महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

MetaMask का नया ट्रेडिंग अपडेट: Hyperliquid इंटीग्रेशन से मिलेगा क्रिप्टो ट्रेडिंग में नया अनुभव
Previous Story

MetaMask का नया ट्रेडिंग अपडेट: Hyperliquid इंटीग्रेशन से मिलेगा क्रिप्टो ट्रेडिंग में नया अनुभव

Next Story

Anthropic ने लॉन्च किया Claude Sonnet 4.5, जानें सबकुछ

Latest from News

Don't Miss