Snapchat Storage Plans: Snapchat ने अपनी खास Memories फीचर के लिए नया Storage Plan लॉन्च किया है। Memories फीचर 2016 में आया था, जिसमें यूजर्स अपने Snaps को एक प्राइवेट और सर्चेबल गैलरी में सेव कर सकते हैं। इसमें पासवर्ड‑प्रोटेक्टेड सेक्शन, Timeline व्यू और Memories को दोबारा शेयर करने की सुविधा होती है। यह फीचर कैमरा रोल में डुप्लीकेट और स्क्रीनशॉट से बचाता है। अब तक Snapchat यूजर्स ने एक ट्रिलियन से अधिक Memories सेव की हैं।
Snapchat का नया Memories Storage Plan अब भारत में उपलब्ध है। यह योजना उन यूजर्स के लिए है जिनके पास 5GB से अधिक Memories हैं और इसमें बढ़ी हुई स्टोरेज क्षमता के विकल्प शामिल हैं।
नया Storage Plan क्या लाता है?
Snapchat ने बताया कि ज्यादातर यूजर्स के पास 5GB से कम Memories होती हैं इसलिए उनके लिए कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन जिनके पास हजारों Memories हैं और जिनका स्टोरेज 5GB से ज्यादा है उनके लिए नए स्टोरेज प्लान पेश किए गए हैं।
RAED MORE: VIDEO: AI गर्लफ्रेंड Meo करेगी आपसे प्यारी-प्यारी बातें और फ्लर्ट, लेकिन…
- Snapchat+ में 100GB और 250GB स्टोरेज विकल्प उपलब्ध हैं।
- Snapchat Platinum में 5TB से अधिक स्टोरेज विकल्प मिलेगा।
यूजर्स अपने मौजूदा Memories को एक साल तक बिना किसी समस्या के सेव रख सकते हैं। भले ही उनका स्टोरेज 5GB से ज्यादा क्यों न हो या फिर आप चाहें तो Memories को सीधे डिवाइस के कैमरा रोल में सेव किया जा सकता है। यूजर्स कभी भी इस स्टोरेज प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं।
क्या होंगी Snapchat की कीमतें
Snapchat+ सेवा भारत में 49 प्रति माह पर उपलब्ध है। वहीं, Snapchat Platinum टियर 99 प्रति माह में उपलब्ध है।
Snapchat ने कहा कि फ्री सर्विस से पेड सर्विस में बदलाव आसान नहीं है, लेकिन हमें उम्मीद है कि Memories के साथ जो वैल्यू हम देते हैं वह इस कीमत के लायक है। हमें गर्व है कि यूजर्स हमें अपने कीमती पलों के लिए चुनते हैं।
READ MORE: Instagram चलाना अब और होगा मजेदार, प्लेटफॉर्म में जुड़ रहे कई नए फीचर
बता दें कि, यह बदलाव Snapchat को Memories फीचर को और बेहतर बनाने और यूजर्स को बेहतर स्टोरेज अनुभव देने में मदद करेगा।