Coinbase का नया धमाका: Mag7 + Crypto Futures से निवेशकों को मिलेगा डबल फायदा

6 mins read
45 views
Coinbase का नया धमाका: Mag7 + Crypto Futures से निवेशकों को मिलेगा डबल फायदा
September 24, 2025

Coinbase futures: Coinbase Institutional ने हाल ही में Mag7 + Crypto Equity Index Futures नामक नया फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च किया है, जो संस्थागत निवेशकों के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है। यह कॉन्ट्रैक्ट प्रमुख टेक्नोलॉजी स्टॉक्स, जिन्हें “Magnificent 7” कहा जाता है, और क्रिप्टो ETFs को एक ही प्रोडक्ट में जोड़ता है। अब यह नया प्रोडक्ट Coinbase Derivatives पर उपलब्ध है, जो कंपनी का रेगुलेटेड फ्यूचर्स एक्सचेंज है।

संस्थागत निवेशकों के लिए Coinbase का नया मल्टी-एसेट फ्यूचर्स लॉन्च हुआ है। इस फ्यूचर्स के जरिए तकनीकी स्टॉक्स और क्रिप्टो दोनों में निवेश करना अब आसान और नियंत्रित हो गया है।

यह कॉन्ट्रैक्ट संस्थागत निवेशकों को पारंपरिक शेयर और क्रिप्टो एसेट्स दोनों में डायवर्सिफाइड एक्सपोजर देता है, बिना हर एसेट को व्यक्तिगत रूप से होल्ड किए। Mag7 समूह में दुनिया की सात प्रमुख टेक कंपनियां शामिल हैं, जो S&P 500 के मार्केट कैप का लगभग 30% हिस्सा रखती हैं। इसके अलावा इसमें ब्लैकरॉक के Bitcoin और Ethereum ETFs भी शामिल हैं। इस तरह निवेशक टेक सेक्टर और तेजी से बढ़ते क्रिप्टो मार्केट दोनों में निवेश कर सकते हैं।

Read More: भारी सेलिंग से JuCoin टोकन में 70% गिरावट, निवेशकों को बड़ा झटका

इस फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट में प्रत्येक कॉम्पोनेन्ट को समान रूप से 10% का वेट दिया गया है, जिससे ट्रेडिशनल और डिजिटल एसेट्स में बैलेंस्ड एक्सपोजर मिलता है। यह पहला अमेरिकी-लिस्टेड मल्टी-एसेट फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट है जो क्रिप्टो और टेक इक्विटी को एक साथ जोड़ता है। Coinbase इस प्रोडक्ट के जरिए संस्थागत निवेशकों को Web3 और ट्रेडिशनल फाइनेंस के बीच पुल बनाने की कोशिश कर रहा है।

Coinbase का यह कदम एक स्ट्रैटेजिक पिवट भी है, जो कंपनी को सिर्फ क्रिप्टो एक्सचेंज तक सीमित रहने के बजाय डेरिवेटिव्स और संस्थागत प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में फैलाता है। अगर यह फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट सफल होता है, तो भविष्य में ऐसे और प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जा सकते हैं। संस्थागत निवेशकों के लिए यह नया प्रोडक्ट क्रिप्टो मार्केट में आसानी से निवेश का अवसर प्रदान करता है और पारंपरिक सेक्टर के निवेशकों को भी आकर्षित कर सकता है।

Read More: Coinbase को-फाउंडर ने लॉन्च किया ब्रेन-टेक स्टार्टअप Nudge, जुटाए 834 करोड़

यह कदम Coinbase के लिए न सिर्फ नवाचार का संकेत है, बल्कि यह दर्शाता है कि कंपनी संस्थागत निवेशकों के लिए सुरक्षित और सुलभ वित्तीय समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Windows 11 में वापसी: अब वीडियो वॉलपेपर से सजाएं अपना डेस्कटॉप
Previous Story

Windows 11 में वापसी: अब वीडियो वॉलपेपर से सजाएं अपना डेस्कटॉप

YouTube पर लौट सकेंगे बैन हुए क्रिएटर्स, अब मिलेगा नया मौका
Next Story

YouTube पर लौट सकेंगे बैन हुए क्रिएटर्स, अब मिलेगा नया मौका

Latest from Cryptocurrency

Javed Habib पर लगा क्रिप्टो स्कैम का आरोप, किया करोड़ों का घोटाला

Javed Habib पर लगा क्रिप्टो स्कैम का आरोप, किया करोड़ों का घोटाला!

Javed Habib News: सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे अनस हबीब अब कानूनी मुश्किलों में हैं। संभल पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज

Don't Miss