गेमर्स के लिए Good News: PS5 पर 5,000 की छूट, जानें सारी डिटेल्स

6 mins read
58 views
September 19, 2025

PS5 Diwali offer 2025: Sony ने इस त्योहारी सीजन में भारतीय गेमर्स को एक शानदार तोहफा दिया है। PlayStation India ने घोषणा की है कि कंपनी अपनी PS5 लाइनअप पर लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट लेकर आ रही है। इस ऑफर के तहत खरीदारों को 5,000 की सीधी छूट मिलेगी। छूट दोनों मॉडलों PlayStation 5 Slim और Digital Edition पर लागू होगी।

Sony ने PS5 पर त्योहारी ऑफर शुरू किया है। PS5 Slim और Digital Edition पर 5,000 की छूट मिलेगा। यह ऑफर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स पर उपलब्ध।

ऑफर की तारीखें और शर्तें

यह डिस्काउंट ऑफर 22 सितंबर से 19 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगा। हालांकि, यह केवल सीमित स्टॉक तक ही मान्य होगा। भारत में अक्सर गेमर्स शिकायत करते हैं कि PS5 आसानी से उपलब्ध नहीं होता और महंगे दाम चुकाने पड़ते हैं। ऐसे में यह ऑफर रिटेल प्राइस पर कंसोल खरीदने और बचत करने का सुनहरा मौका है।

किन मॉडलों पर मिलेगा डिस्काउंट

Sony ने बताया कि छूट इन दो मॉडलों पर मिलेगी।

खरीदार इस ऑफर का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स से उठा सकते हैं। ऑनलाइन के लिए Amazon, Flipkart, Blinkit और Zepto पर यह उपलब्ध होगा। वहीं, ऑफलाइन खरीदारों के लिए Croma, Reliance Digital, Vijay Sales, Sony Center और अन्य अधिकृत स्टोर्स पर स्टॉक मिलेगा।

READ MORE: Online Gaming: मजेदार गेमिंग या खतरे का जाल? जानिए पूरी सच्चाई

PS5 Slim की खूबियां

PS5 Slim, PS5 का नया और अपडेटेड वर्जन है। इसमें 8-core AMD Ryzen Zen 2 CPU, AMD RDNA 2 GPU, 16GB GDDR6 RAM और 1TB SSD मौजूद है। इसका मतलब है गेमर्स को बेहद तेज लोड टाइम, स्मूद Game Play और शानदार ग्राफिक्स का अनुभव मिलेगा। साथ ही इसमें 4K Blu-ray डिस्क सपोर्ट भी दिया गया है। इतना ही नहीं, यह सिर्फ गेमिंग कंसोल नहीं बल्कि एक पूरी होम एंटरटेनमेंट डिवाइस है जिसमें आप हाई डेफिनिशन में फिल्में स्ट्रीम कर सकते हैं और ब्लू-रे डिस्क चला सकते हैं।

स्टॉक पर ध्यान दें

Sony ने साफ किया है कि यह ऑफर केवल 19 अक्टूबर तक या स्टॉक खत्म होने तक चलेगा। याद रहे, 2021 और 2022 में जब लोग PS5 खरीदने दौड़े थे तब ऑनलाइन कार्ट और दुकानों से कंसोल मिनटों में गायब हो जाते थे। आज भी हर शहर में पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध नहीं होता। इसलिए जो लोग खरीदने का मन बना रहे हैं उन्हें जल्दी फैसला लेना चाहिए।

READ MORE: Microsoft ने गेमर्स के लिए लॉन्च किया Copilot, आसान होगा काम

भारतीय गेमर्स के लिए बड़ा मौका

भारत में कंसोल की कीमत कई लोगों के लिए अहम होती है। अब इस छूट के साथ PS5 थोड़ा और सुलभ और किफायती हो गया है। त्योहारी सीजन में जब बड़ी खरीदारी होती है तब यह ऑफर और भी आकर्षक लगता है। परिवार दीवाली गिफ्ट्स की योजना बना रहे हों या स्टूडेंट्स अपना पहला कंसोल लेना चाहें दोनों के लिए यह सही समय है। इसके अलावा, बड़े रिटेलर्स EMI, कैशबैक और क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट्स जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी दे रहे हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

PS Plus Extra सितंबर 2025: WWE 2K25 और Persona 5 Tactica सहित नए गेम्स लॉन्च

Next Story

भूटान की बिटकॉइन रणनीति, $40 मिलियन का ट्रांसफर और वैश्विक बाजार पर असर

Latest from Gaming

Don't Miss