YouTube Shorts को मिला AI, नए फीचर्स से आसान होगी एडिटिंग

5 mins read
36 views
YouTube Shorts को मिला AI, नए फीचर्स से आसान होगी एडिटिंग
September 18, 2025

YouTube AI tools: न्यूयॉर्क में 16 सितंबर को हुए Made on YouTube इवेंट में YouTube ने Shorts के लिए कई नए AI फीचर्स लॉन्च किए हैं। इनमें AI Editing, Speech-to-Song और Veo 3 Fast जैसे टूल शामिल हैं। इनकी मदद से क्रिएटर्स साधारण क्लिप्स को चंद सेकेंड्स में आकर्षक शॉर्ट्स में बदल पाएंगे।

YouTube Shorts को मिला बड़ा अपडेट! AI एडिटिंग, वॉइसओवर और नए म्यूजिक फीचर्स से अब वीडियो बनाना होगा पहले से ज्यादा आसान।

नए फीचर्स की झलक

सबसे खास अपडेट है ‘Edit with AI’  जो किसी भी वीडियो को कुछ ही टैप्स में एडिट कर प्रोफेशनल शॉर्ट्स बना देगा। इसमें इफेक्ट्स, बैकग्राउंड म्यूजिक और वॉइसओवर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। खास बात यह है कि AI वॉइसओवर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होंगे।

YouTube ने साफ किया है कि AI से बने सभी Shorts पर एक स्पेशल वॉटरमार्क रहेगा। भारत समेत कुछ देशों में इन फीचर्स की शुरुआत जल्द होगी।

READ MORE: YouTube और Fox ने क्यों की अस्थायी डील

पॉडकास्टर्स और म्यूजिक लवर्स के लिए नया अनुभव

पॉडकास्टर्स को अब सिर्फ ऑडियो को AI की मदद से वीडियो पॉडकास्ट में बदलने का मौका मिलेगा। साथ ही लंबे वीडियोज को शॉर्ट्स में कन्वर्ट करने की सुविधा भी दी जाएगी। म्यूजिक फैंस के लिए भी नए विकल्प आए हैं। अब वे एल्बम प्रि-सेव कर सकेंगे, काउंटडाउन देख पाएंगे और आर्टिस्ट्स अपने टॉप फैन्स को रिवार्ड भी दे सकेंगे। इससे फैन और आर्टिस्ट का रिश्ता और मजबूत होगा।

YouTube स्टूडियो के अपडेट

YouTube Studio को भी बेहतर बनाया गया है। इसमें Ask Studio नाम का नया AI असिस्टेंट जोड़ा गया है जो कंटेंट बनाने में मदद करेगा। इसके अलावा टाइटल A/B टेस्टिंग, ऑटो डबिंग और लाइकनेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। हालांकि, ये शुरुआती तौर पर केवल YouTube Partner Program से जुड़े क्रिएटर्स को मिलेंगे।

READ MORE: इस देश में ब्लॉक हुआ Facebook, X और YouTube

YouTube की ग्रोथ स्टोरी

YouTube ने दावा किया है कि 2021 से अब तक वह 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा क्रिएटर्स, आर्टिस्ट्स और मीडिया कंपनियों को भुगतान कर चुका है। 2024 तक यह राशि 70 बिलियन डॉलर थी। साथ ही, 100,000 डॉलर से ज्यादा कमाने वाले चैनलों की संख्या सालाना 45% बढ़ी है। खासकर स्मार्ट टीवी पर कंटेंट देखने की बढ़ती आदत की वजह से।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Shibarium Network पर बड़ा साइबर हमला, 50 ETH Bounty से समाधान की कोशिश

Next Story

वॉशिंगटन में Memecoin ने दिखाया ट्रंप की सुनहरी मूर्ति, हाथ में Bitcoin

Latest from Artificial Intelligence

Google Meet में Ask Gemini AI का आगमन

Google Meet में Ask Gemini AI का आगमन

Google Meet AI: Google ने अपने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग प्लेटफ़ॉर्म Google Meet में नया AI असिस्टेंट Ask Gemini पेश किया है। यह फीचर केवल कुछ

Don't Miss