अफगानिस्तान में तालिबान का इंटरनेट बैन, जानें कहां-कहां बंद हुआ WIFI

4 mins read
34 views
- अफगानिस्तान में तालिबान का इंटरनेट बैन, जानें कहां-कहां बंद हुआ WIFI
September 18, 2025

Taliban Internet Ban:  अफगानिस्तान में तालिबान ने ‘अनैतिकता रोकने’ के नाम पर सख्त कदम उठाते हुए WIFI और फाइबर ऑप्टिक इंटरनेट पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। 2021 में सत्ता में आने के बाद यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है।

तालिबान सरकार ने पहली बार अफगानिस्तान में फाइबर-ऑप्टिक इंटरनेट पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। इस फैसले से कई प्रांतों में इंटरनेट बंद हो गया है और लोग गंभीर मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।

किन सेवाओं पर पड़ा असर?

इंटरनेट पाबंदी के बाद सरकारी दफ्तरों, प्राइवेट कंपनियों, सार्वजनिक संस्थानों और आम लोगों के घरों में WIFI बंद कर दिया गया है। हालांकि, मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अभी चालू हैं। अधिकारियों का कहना है कि जरूरतों के लिए वैकल्पिक ऑप्शन तलाशे जा रहे हैं।

READ MORE: एयर इंडिया के इन रूट्स पर मिलेगी Free WiFi सर्विस

कहां-कहां बंद हुई सेवाएं?

सबसे पहले उत्तरी बाल्ख प्रांत में WIFI बंद किया गया। इसके बाद बगलान, बदख्शान, कुंदुज, नंगरहार और तखार जैसे प्रांतों में सेवाएं ठप कर दी गई हैं। नंगरहार के कल्चर डायरेक्टरेट के अधिकारी सिद्दीकुल्लाह कुरैशी ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, कुंदुज गवर्नर ऑफिस ने आधिकारिक Whatsapp ग्रुप में सूचना साझा की।

मीडिया संगठनों की चिंता

अफगानिस्तान मीडिया ने इस फैसले की निंदा की है। संगठन का कहना है कि यह कदम लाखों लोगों की सूचना तक पहुंच रोकता है और मीडिया की स्वतंत्रता पर भी गंभीर खतरा बन सकता है।

READ MORE : ऐसे करें WiFi पासवर्ड शेयर, कभी नहीं होगा डेटा लीक

फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क पर असर

पिछले साल संचार मंत्रालय ने दावा किया था कि अफगानिस्तान में 1,800 किलोमीटर का फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क मौजूद है और इसे 488 किलोमीटर और बढ़ाने की योजना है लेकिन अब इस बैन के बाद ज्यादातर प्रांतों में फाइबर ऑप्टिक सेवाएं पूरी तरह बंद हो गई हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

SEC का नया फैसला: Crypto ETF मार्केट में क्रांति

Next Story

Shibarium Network पर बड़ा साइबर हमला, 50 ETH Bounty से समाधान की कोशिश

Latest from News

Google AI प्रोजेक्ट में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की भारी छंटनी, गुस्से में कर्मचारी

Google AI प्रोजेक्ट में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की भारी छंटनी, गुस्से में कर्मचारी

Google AI: पिछले महीने Google के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रोडक्ट्स पर काम कर रहे 200 से अधिक कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को बिना किसी चेतावनी के
ट्रंप का ऐलान, अमेरिका के बाहर बनी चिप्स पर लगेगा टैक्स, इन कंपनियों पर नजर

ट्रंप का ऐलान, अमेरिका के बाहर बनी चिप्स पर लगेगा टैक्स, इन कंपनियों पर नजर

Trump Trade Policy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को साफ कर दिया कि उनकी सरकार उन कंपनियों पर कड़े टैरिफ लगाएगी जो सेमीकंडक्टर

Don't Miss