JuCoin Token Crash: क्रिप्टो मार्केट में मंगलवार को एक बड़ा झटका देखने को मिला। JuCoin का टोकन JU कुछ ही घंटों में 70% से ज्यादा गिर गया। हाल ही में JU ने 23.86 डॉलर का उच्च स्तर छुआ था लेकिन अचानक यह फिसलकर शाम को 7.66 डॉलर पर पहुंच गया। देर रात तक इसकी कीमत और गिरकर 7.08 डॉलर पर आ गई। इस तेज गिरावट से अरबों डॉलर का मार्केट वैल्यू मिट गया। यह JU की अब तक की सबसे बड़ी एक दिवसीय गिरावटों में गिनी जा रही है।
JuCoin का टोकन JU रिकॉर्ड समय में 70% गिरा, जिससे अरबों डॉलर का नुकसान हुआ। कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि सभी फंड सुरक्षित हैं, लेकिन निवेशकों का भरोसा डगमगाता नजर आ रहा है।
कंपनी ने दिया भरोसा सब सुरक्षित है
तेज गिरावट के बाद JuCoin ने तुरंत बयान जारी किया। कंपनी ने कहा कि उसके सभी ऑपरेशंस सामान्य रूप से चल रहे हैं और यूजर्स के फंड पूरी तरह सुरक्षित हैं। एक्सचेंज ने यह भी बताया कि ट्रेडिंग और अन्य सेवाओं में कोई रुकावट नहीं है। मौजूदा समय में JU की कीमत 7.08 डॉलर है, यानी 71% की भारी गिरावट। इसका मार्केट कैप घटकर 144.31 डॉलर मिलियन रह गया है और 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम 20.63% घटकर 1.07 डॉलर बिलियन दर्ज हुआ।
रेग्युलेटरी दबाव और सवाल
JU में यह गिरावट उस वक्त आई जब Blockchain इन्वेस्टिगेटर ZachXBT ने JuCoin को Token2049 कॉन्फ्रेंस का ‘स्केची’ स्पॉन्सर बताया। उन्होंने कंपनी के बदलते रेग्युलेटरी अनुपालन और गुमनाम ट्रेडिंग पैटर्न पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। इससे पहले भी JU विवादों में रहा है, जब इसके ट्रेडिंग पार्टनर पर आरोप लगे थे।
इन मुद्दों ने निवेशकों के बीच डर पैदा कर दिया कि कहीं JuCoin भी JPEX घोटाले की तरह रेग्युलेटरी पचड़े में फंसकर तबाह न हो जाए।
READ MORE: अमेरिका में CFTC का दूसरा Crypto Sprint, ट्रंप की क्रिप्टो रणनीति को मिलेगी नई उड़ान
भरोसा क्यों टूटा?
JuCoin ने जुलाई में 100 डॉलर मिलियन का Blockchain विस्तार कार्यक्रम घोषित किया था लेकिन इससे भी निवेशकों की चिंता कम नहीं हुई। वजह साफ है कंपनी ने अब तक कोई पारदर्शी ऑडिट रिपोर्ट जारी नहीं की। इसकी टीम ज्यादातर गुमनाम है और इसका बड़ा हिस्सा छोटे एक्सचेंजों पर ट्रेड होता है जहां निगरानी कमजोर रहती है।
नतीजा यह हुआ कि घबराए निवेशकों ने एक ही दिन में 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा की ट्रेडिंग कर डाली। यह दिखाता है कि मार्केट में कितनी जल्दी पैनिक फैल सकता है और अनिश्चितता कितनी गहरी है।
आगे का रास्ता
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि JU अपनी सालाना न्यूनतम कीमत 6.03 डॉलर से ऊपर टिक पाएगा या नहीं। कुछ ट्रेडर्स इसमें शॉर्ट टर्म रिकवरी की संभावना देख रहे हैं, लेकिन समग्र रूप से बाजार का माहौल नकारात्मक है।
READ MORE: जानें कैसे Bitcoin और Blockchain की हुई थी शुरुआत
एक्सपर्ट मानते हैं कि अगर सिंगापुर या दक्षिण कोरिया के रेग्युलेटर्स ने कोई कड़ा कदम उठाया तो यह JU के भविष्य की दिशा तय करेगा। JuCoin के लिए सबसे बड़ी चुनौती अब निवेशकों का भरोसा दोबारा हासिल करना है, क्योंकि एक दिन में 70% वैल्यू मिट जाना किसी बड़े संकट का संकेत है।