Crypto market update: ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप इस समय $4.15 ट्रिलियन पर पहुँच गया है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 1.3% की बढ़त दर्ज की गई है। कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम $139 बिलियन तक पहुंच गया है, जो मार्केट की सक्रियता को दर्शाता है। Bitcoin की डॉमिनेंस 56.1% है, जबकि Ethereum का हिस्सा 13.1% है। अब तक कुल 18,784 क्रिप्टोकरेंसी ट्रैक की जा चुकी हैं। Polkadot Ecosystem और XRP Ledger Ecosystem आज के सबसे बड़े गेनर्स में शामिल हैं।
क्रिप्टो अपडेट: मार्केट कैप, ट्रेडिंग वॉल्यूम, Fear & Greed Index और बड़े क्रिप्टो इवेंट्स की रिपोर्ट।
टॉप गेनर्स की बात करें तो STBL (328.5%), Yala Stablecoin (128.8%) और Test (90.8%) ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, लूज़र्स में Unibase (-21%), OpenxAI (-19.9%) और Avantis (-17.8%) शामिल हैं। स्टेबलकॉइन्स की मार्केट कैप $294 बिलियन है और DeFi की कुल मार्केट कैप $172 बिलियन रही, जिसमें हल्की गिरावट दर्ज हुई।
Read More: 15 हफ्तों की तेजी के बाद Crypto में आया बड़ा यू-टर्न, मार्केट हुआ अलर्ट
Fear & Greed Index इस समय 53 पर है, जो दर्शाता है कि ट्रेडर्स का मूड संतुलित है। पिछले कुछ हफ्तों की तुलना में ट्रेडर्स अब थोड़ा सावधान नजर आ रहे हैं।
मार्केट में बड़ी खबरों में Google ने Coinbase, Salesforce और Ethereum Foundation सहित 60 से अधिक पार्टनर्स के साथ मिलकर Free AI Payments Protocol लॉन्च किया है। इसके जरिए क्रेडिट कार्ड्स और स्टेबलकॉइन्स से पेमेंट्स संभव होंगे। Banco Santander ने अपने Openbank के माध्यम से जर्मनी में रिटेल क्रिप्टो ट्रेडिंग शुरू कर दी है। वहीं, UBS और Sygnum Bank ने पहली बार पब्लिक ब्लॉकचेन पर टोकनाइज्ड बैंक डिपॉजिट्स का पेमेंट किया।
Binance अमेरिका के DOJ के साथ 2023 के $4.3 बिलियन सेटलमेंट को लेकर बातचीत कर रहा है। Circle ने HyperEVM पर नेटिव USDC और CCTP V2 लॉन्च किया, जिससे अब डेवलपर्स और ट्रेडर्स 12+ ब्लॉकचेन से क्रॉस-चेन डिपॉजिट कर सकेंगे। SharpLink ने अपने $SBET के 1 मिलियन शेयर्स बायबैक किए और Binance ने 40वां HODLer Airdrop और Future DeAgent AI (AIA) लिस्टिंग की घोषणा की।
Read More: CFTC का बड़ा फैसला, अब अमेरिका में सीधे होगी Crypto ट्रेडिंग
आज का क्रिप्टो मार्केट अपडेट साफ दिखाता है कि तकनीकी विकास और निवेश गतिविधियों ने मार्केट को मजबूत और गतिशील बनाए रखा है।