Google ने 200 से ज्यादा AI वर्कर्स को क्यों निकाला?

5 mins read
56 views
Google ने 200 से ज्यादा AI वर्कर्स को क्यों निकाला?
September 16, 2025

Google AI Layoffs: हाल ही में Google ने अपने 200 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को बाहर का रास्ता दिखाया है जो Gemini और AI Overviews के डेवलपमेंट में मदद कर रहे थे। यह छंटनी सीधे Google द्वारा नहीं बल्कि GlobalLogic ने की है। GlobalLogic गूगल के AI रेटिंग प्रोजेक्ट्स को मैनेज करता है। बता दें कि इन कॉन्ट्रैक्टर्स ने AI मॉडल्स को ट्रेन और सुधारने में अहम भूमिका निभाई थी।

Google के 200 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को AI प्रोजेक्ट्स से हटाया गया, GlobalLogic ने की छंटनी, वर्कर्स ने जताई नाराजगी और पे असमानता पर सवाल उठाए।

वर्कर्स की प्रतिक्रिया और नाराजगी

कई वर्कर्स इस फैसले से चौंक गए हैं। Andrew Lauzon ने बताया कि उन्हें 15 अगस्त को टर्मिनेशन ईमेल मिला था। उन्होंने कहा कि मुझे बस हटा दिया गया। छंटनी लंबे समय से बढ़ती नाराजगी के बाद आई। कुछ कॉन्ट्रैक्टर्स बेहतर पे और पारदर्शिता की मांग कर रहे थे, जबकि दूसरे भारी वर्कलोड और कड़े समय सीमाओं से परेशान थे। कुछ ने Alphabet Workers Union के तहत यूनियन बनाने की कोशिश की जिसे कथित तौर पर रोक दिया गया।

READ MORE: AI से बदलेगा अमेरिका का डिफेंस! इन 4 कंपनियों को मिला कॉन्ट्रैक्ट

पे असमानता

GlobalLogic के फुल टाइम कर्मचारी 28 डॉलर से 32 डॉलर प्रति घंटे कमाते थे जबकि थर्ड-पार्टी एजेंसियों के माध्यम से कॉन्ट्रैक्टर्स 18 डॉलर से 22 डॉलर प्रति घंटे कमाते थे। कम योग्यताओं वाले वर्कर्स कभी-कभी कठिन प्रोजेक्ट्स पर काम करते थे लेकिन उन्हें कम पे मिलता था।

Google की प्रतिक्रिया

वर्कर्स Google को दोषी मानते हैं लेकिन कंपनी ने इससे खुद को अलग रखा है। Courtenay Mencini ने कहा कि ये लोग GlobalLogic या उनके सबकॉन्ट्रैक्टर्स के कर्मचारी हैं Alphabet के नहीं। रोजगार और वर्किंग कंडीशन्स की जिम्मेदारी GlobalLogic और उनके सबकॉन्ट्रैक्टर्स की है।

READ MORE: EU दबाव के बाद Google Play में बड़े बदलाव

इस मामले में GlobalLogic ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं दी है। कई शेष कॉन्ट्रैक्टर्स अब भी शॉर्ट-टर्म कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत बिना बेनिफिट या पेड लीव के काम कर रहे हैं और इसे ‘दबाव वाला माहौल’ बता रहे हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Microsoft 365 में अब Copilot Chat और Agents सभी यूज़र्स के लिए मुफ्त
Previous Story

Microsoft 365 में अब Copilot Chat और Agents सभी यूज़र्स के लिए मुफ्त

Latest from Jobs

Google AI प्रोजेक्ट में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की भारी छंटनी, गुस्से में कर्मचारी

Google AI प्रोजेक्ट में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की भारी छंटनी, गुस्से में कर्मचारी

Google AI: पिछले महीने Google के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रोडक्ट्स पर काम कर रहे 200 से अधिक कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को बिना किसी चेतावनी के

Don't Miss