Xiaomi 17 series launch: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट के ऐलान के तुरंत बाद चीन की स्मार्टफोन दिग्गज कंपनी शाओमी ने पुष्टि की है कि उसकी आगामी Xiaomi 17 सीरीज़ इस प्रोसेसर से लैस होने वाली पहली सीरीज़ में शामिल होगी। शाओमी के अध्यक्ष लू वेइबिंग ने वीबो पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी कि इस सीरीज़ के तहत तीन मॉडल पेश होंगे – Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max। शुरुआत में यह सीरीज़ चीन में लॉन्च होगी और बाद में अन्य ग्लोबल मार्केट्स तक पहुंचेगी।
Xiaomi 17 सीरीज़ स्नैपड्रैगन 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ लॉन्च होगी, iPhone 17 को सीधी टक्कर देने के लिए दमदार फीचर्स और मैजिक बैक स्क्रीन लाएगी।
वेइबिंग ने इस सीरीज़ को सीधे तौर पर Apple iPhone 17 सीरीज़ का प्रतिद्वंदी बताया है, जो हाल ही में लॉन्च हुई है। उनके अनुसार, Xiaomi 17 अब तक का सबसे शक्तिशाली स्टैंडर्ड फ्लैगशिप होगा, जिसमें बिना कीमत बढ़ाए पूरी तरह अपग्रेडेड फीचर्स मिलेंगे। वहीं, Xiaomi 17 Pro और Pro Max को अल्ट्रा-हाई-एंड सेगमेंट के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है।
Read More: Samsung का One UI अब स्मार्ट होम अप्लायंसेस में
शाओमी 17 प्रो और प्रो मैक्स में कंपनी नया “Magic Back Screen” फीचर पेश करेगी। कंपनी द्वारा शेयर किए गए वीडियो के अनुसार, इन मॉडलों का कैमरा मॉड्यूल बड़ा और आयताकार होगा, जो पूरी बैक पैनल की चौड़ाई को कवर करेगा। इसे शाओमी ने सेकेंडरी स्क्रीन के रूप में उपयोग करने की योजना बनाई है, जिससे स्मार्टफोन का डिज़ाइन और भी इनोवेटिव हो जाएगा।
शाओमी 17 की कीमत इसके पूर्ववर्ती Xiaomi 15 जैसी ही रहने की उम्मीद है, जिसे पिछले साल चीन में 4,199 युआन की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। भारत में यह ₹64,999 में उपलब्ध है।
आईफोन 17 सीरीज़ की बात करें तो इसमें iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और Pro Max शामिल हैं। ये सभी मॉडल सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, A19 प्रोसेसर और 48MP कैमरा सेटअप के साथ आते हैं।
Read More: चाइनीज कैमरों पर भारत की सख्ती! मचा हड़कंप
स्पष्ट है कि शाओमी 17 सीरीज़ के जरिए कंपनी ने एप्पल को सीधी चुनौती देने का मन बना लिया है।