इजराइल ने फ्रीज किए 187 क्रिप्टो वॉलेट, 1.5 मिलियन जब्त

6 mins read
47 views
इजराइल ने फ्रीज किए 187 क्रिप्टो वॉलेट, 1.5 मिलियन जब्त
September 16, 2025

Israel Crypto Freeze: इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाते हुए ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स से जुड़े 187 क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट्स को जब्त कर लिया है। इन वॉलेट्स से लगभग 1.5 मिलियन डॉलर की राशि सीज की गई है। मंत्रालय के नेशनल ब्यूरो फॉर काउंटर टेरर फाइनेंसिंग (NBCTF) का कहना है कि ये वॉलेट्स वास्तव में IRGC के ही हैं और इनका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा था। गौरतलब है कि अमेरिका, यूरोपीय संघ और इजरायल पहले ही IRGC को आतंकवादी संगठन घोषित कर चुके हैं।

1.5 मिलियन डॉलर के क्रिप्टो वॉलेट्स पर इजरायल की बड़ी कार्रवाई। IRGC से जुड़े 187 वॉलेट्स जब्त कर टेरर फंडिंग पर लगाम लगाने की कोशिश।

किसी भी तरह की ट्रांजैक्शन रोकी गई

Elliptic ने बताया कि इन 187 वॉलेट्स के जरिए अब तक करीब 1.5 बिलियन डॉलर की Tether (USDT) ट्रांजैक्शन हुई है। फिलहाल इन वॉलेट्स में केवल 1.5 मिलियन डॉलर ही मौजूद हैं। वहीं, Stablecoins कंपनी Tether ने 13 सितंबर को इनमें से 39 एड्रेस को ब्लैकलिस्ट कर दिया जिससे आगे किसी भी तरह की ट्रांजैक्शन रोक दी गई है और फंड्स पूरी तरह फ्रीज हो गए हैं।

READ MORE: BounceBit ने लॉन्च किया नया xRWA प्रोटोकॉल, अब RWA भी होंगे स्टेकिंग में शामिल

Elliptic के को-फाउंडर का बयान

इसके बावजूद इन वॉलेट्स की वास्तविक पहचान को लेकर सवाल उठ रहे हैं। Elliptic के को-फाउंडर टॉम रॉबिन्सन का कहना है कि भले ही इन वॉलेट्स से भारी मात्रा में लेन देन हुआ है लेकिन यह स्वतंत्र रूप से साबित करना मुश्किल है कि ये सीधे IRGC के हैं। कुछ एड्रेस ऐसे भी हो सकते हैं जो किसी एक्सचेंज या सर्विस प्रोवाइडर से जुड़े हों और कई लोग उनका इस्तेमाल कर रहे हों।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

Miaan Group के डिजिटल राइट्स विशेषज्ञ अमीर राशीदी का मानना है कि इजरायल ने यह जानकारी ईरान की सिस्टम्स को हैक करके हासिल की होगी। उन्होंने यह भी बताया कि IRGC अक्सर अपने फाइनेंशियल ऑपरेशंस के लिए प्राइवेट कंपनियों और क्रिप्टो एक्सचेंज का सहारा लेता है।

READ MORE: अमेरिका में Stablecoin पर बना नया कानून! जनता से मांगे सुझाव

यह पहली बार नहीं है जब ईरान की क्रिप्टो संपत्तियों को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले जून में प्रॉ-इजरायल हैकिंग ग्रुप Predatory Sparrow ने ईरान के Nobitex से करीब 90 मिलियन डॉलर चुरा लिए थे और फिर फंड्स को जला दिया था। 2024 में अमेरिकी ट्रेजरी ने IRGC-Qods Force से जुड़े वॉलेट्स पर कार्रवाई की थी जिनसे लगभग 332 मिलियन डॉलर की USDT लेन-देन हुई थी। हाल ही में अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने एक ईरानी बिजनेसमैन मोहम्मद अबेदिनी से जुड़े वॉलेट्स से करीब 5.85 लाख डॉलर भी जब्त किए।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

असली साड़ी पहन लो, फोटो और सुंदर आएगी... रतन टाटा के पूर्व मैनेजर ने उड़ाया मजाक
Previous Story

VIDEO: असली साड़ी पहन लो, फोटो और सुंदर आएगी… रतन टाटा के पूर्व मैनेजर ने उड़ाया मजाक

Xiaomi 17 सीरीज़: ऐप्पल आईफोन 17 को सीधी टक्कर
Next Story

Xiaomi 17 सीरीज़: ऐप्पल आईफोन 17 को सीधी टक्कर

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss