OpenAI Microsoft Deal: OpenAI ने शुक्रवार को बताया कि उसने अपने सबसे बड़े निवेशक Microsoftन के साथ साझेदारी के नए चरण के लिए सहमति बनाई है। दोनों कंपनियों ने एक MOU पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका मतलब यह है कि अभी यह केवल इरादे की घोषणा है कोई कानूनी बाध्यता नहीं। इस डील के तहत OpenAI अपनी फॉर प्रॉफिट इकाई को पब्लिक बेनिफिट कॉर्पोरेशन में बदलने पर विचार कर रही है।
OpenAI और Microsoft ने X पर कहा कि हम अब अंतिम अनुबंध तैयार करने पर काम कर रहे हैं। हमारा फोकस लोगों तक सुरक्षित और बेहतरीन AI टूल्स पहुंचाना है।
READ MORE: Apple लेगा OpenAI या Claude का सपोर्ट! अब Siri को मिलेगी नई ताकत
गैर-लाभकारी बोर्ड रहेगा नियंत्रण में
OpenAI बोर्ड के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने लिखा कि कंपनी पर नियंत्रण पहले की तरह नॉनप्रॉफिट बोर्ड के पास रहेगा। यही बोर्ड नई बनने वाली PBC में भी हिस्सेदारी रखेगा जिसकी अनुमानित वैल्यू 100 अरब डॉलर से अधिक होगी। हालांकि, डील की पूरी वित्तीय जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
टेलर ने यह भी कहा कि इस ट्रांजिशन प्लान को लागू करने के लिए OpenAI और Microsoft कैलिफोर्निया और डेलावेयर के अटॉर्नी जनरल्स के साथ मिलकर काम करेंगे। इनकी मंजूरी मिलने के बाद ही बदलाव लागू होंगे।
लंबे समय से चल रही थी बातचीत
यह घोषणा कई महीनों की चर्चाओं का नतीजा है। OpenAI दूसरे स्टार्टअप्स से अलग है क्योंकि इसे एक गैर लाभकारी संगठन नियंत्रित करता है। यही बोर्ड 2023 में उस समय चर्चा में आया था जब उसने सैम ऑल्टमैन को हटाया और कुछ ही दिनों बाद वापस नियुक्त कर दिया।
READ MORE : Grok 4 हुआ लॉन्च, OpenAI और Google को दी मात
साझेदारी के तहत Microsoft को OpenAI की तकनीक पर प्राथमिक पहुंच है और वह कंपनी को क्लाउड सेवाएं देता है लेकिन OpenAI अब ज्यादा लचीलापन चाहता है। इसी वजह से उसने हाल ही में Oracle के साथ 300 अरब डॉलर का पांच साल का क्लाउड डील और SoftBank के साथ स्टारगेट डेटा सेंटर प्रोजेक्ट पर करार किया।