Motorola Moto Book 60 Pro: लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने भारत में अपनी मोटो बुक 60 सीरीज़ को मोटो बुक 60 प्रो लैपटॉप के साथ लॉन्च और मज़बूत किया है। यह लैपटॉप 14 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेज़ोल्यूशन 2.8K है और यह इंटेल कोर अल्ट्रा 7 सीरीज़ सिस्टम से लैस है। कंपनी का कहना है कि मोटो बुक 60 प्रो में ‘स्मार्ट कनेक्ट’ फ़ीचर है, जो मल्टी-डिवाइस इंटीग्रेशन को आसान बनाता है और इसमें क्रॉस कंट्रोल, स्वाइप टू स्ट्रीम जैसे फ़ीचर शामिल हैं।
Motorola Moto Book 60 Pro भारत में लॉन्च, जानें 14-inch OLED, Intel Core Ultra 7 और Smart Connect जैसी खास खूबियों के बारे में।
Moto Book 60 Pro की कीमत 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले Intel Core Ultra 5 वेरिएंट के लिए ₹64,990 है, जबकि 32GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले Intel Core Ultra 7 वेरिएंट की कीमत ₹80,990 रखी गई है। लैपटॉप Pantone-क्यूरेटेड Wedgewood और Bronze Green कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। लॉन्च ऑफर के तहत SBI, HDFC और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर ₹5,000 का डिस्काउंट भी मिलेगा। यह डिवाइस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, Flipkart और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।
Read More: Motorola के Laptop में मिलेगा AI फीचर्स
Moto Book 60 Pro 120Hz रिफ्रेश रेट, 1100 निट्स पीक ब्राइटनेस और 100% DCI-P3 कलर एक्यूरेसी के साथ आता है। इसका वजन केवल 1.39Kg है और यह अल्युमिनियम बॉडी से बना है जो स्क्रैच और डेंट-प्रतिरोधी है। लैपटॉप को मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है।
इसमें Intel Core Ultra 7 H-series प्रोसेसर, 32GB DDR5 RAM, 512GB स्टोरेज और 60Wh बैटरी है, जो 65W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। AI ऑप्टिमाइजेशन से मल्टीटास्किंग और प्रोडक्टिविटी बढ़ाई जा सकती है। Smart Connect फीचर के जरिए लैपटॉप से टेबलेट ऑपरेशन, ऐप एक्टिविटी को बड़े स्क्रीन पर ट्रांसफर और फाइल्स शेयर करना आसान है। ऑडियो के लिए इसमें Dolby Atmos स्टेरियो स्पीकर्स हैं।
Read More: Apple की AI चाल: Perplexity डील से Google की सर्च बादशाहत खतरे में!
कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 7 और Bluetooth 4, पोर्ट्स में USB 3.2, USB-C 3.2, HDMI 2.1, हेडफोन जैक और microSD कार्ड रीडर शामिल हैं। Windows 11 Home OS के साथ यह लैपटॉप भारत में प्रीमियम और पॉवरफुल विकल्प साबित हो रहा है।