VIDEO: जानें कब आएगा GTA 6 गेम, रिलीज डेट हुई कन्फर्म

5 mins read
219 views
जानें कब आएगा GTA 6 गेम, रिलीज डेट हुई कन्फर्म
September 4, 2025

Rockstar Games: Rockstar Games ने आखिरकार अफवाहों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि बहुप्रतीक्षित गेम Grand Theft Auto VI (GTA 6) तय समय पर ही लॉन्च होगा। कंपनी ने घोषणा की है कि गेम 26 मई, 2026 को रिलीज किया जाएगा। पिछले कुछ हफ्तों से खबरें आ रही थीं कि गेम का लॉन्च फिर से स्थगित हो सकता है, लेकिन रॉकस्टार ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि इस साल की शुरुआत में जारी किए गए दूसरे आधिकारिक ट्रेलर में दिखाई गई तारीख ही अंतिम है। 

GTA 6 की रिलीज डेट कन्फर्म हो गई है। 26 मई 2026 को आने वाले इस गेम में Jason और Lucia होंगे मुख्य किरदार और Vice City बनेगा इसका हब

दरअसल, शुरुआत में GTA 6 के 2025 में आने की बात कही जा रही थी। जब तारीख आगे बढ़ी तो प्लेयर्स में निराशा हुई लेकिन अब नई घोषणा के साथ कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि 2026 की तारीख पक्की है। 

कंपनी का बयान 

Rockstar ने अपने स्टेटमेंट में फैंस के धैर्य की सराहना की और कहा कि “Grand Theft Auto VI अब 26 मई 2026 को रिलीज होगा। हमें खेद है कि यह उम्मीद से थोड़ा देर आ रहा है लेकिन हम आपके धैर्य और समर्थन के लिए शुक्रगुजार हैं। हमारा लक्ष्य हमेशा खिलाड़ियों की उम्मीदों से बढ़कर देने का रहा है और GTA 6 भी इसका अपवाद नहीं होगा। हम जल्द ही और जानकारी साझा करेंगे। Rockstar ने यह भी कहा कि गेम को और अधिक परफेक्ट बनाने के लिए एक्सट्रा समय लिया जा रहा है। डेवलपर्स का उद्देश्य GTA 6 को अब तक का सबसे बड़ा और गहरा अनुभव बनाना है। 

READ MORE: ऑस्ट्रेलियाई कोर्ट में Epic Games केस को आंशिक हार

GTA 6 में क्या होगा खास? 

इस बार की कहानी Jason और Lucia पर बेस्ड होगी। माना जा रहा है कि यह जोड़ी फेमस अपराधी कपल Bonnie और Clyde से प्रेरित है। यह गेम Leonida नामक राज्य में आधारित होगा, जो वास्तव में फ्लोरिडा पर आधारित है। वाइस सिटी यहां का मुख्य केंद्र होगा। 

READ MORE: GTA VI में नए किरदारों की एंट्री, जानें कब आएगा गेम? देखें Trailer 

खिलाड़ियों को एक विशाल नक्शा मिलेगा जिसमें नए क्षेत्र शामिल होंगे। संभावना है कि लिबर्टी सिटी भी इसमें दिखाई देगी। गेम में नए मैकेनिक्स जोड़े गए हैं जो रिश्तों को ट्रैक करेगा और एक इन गेम सोशल मीडिया नेटवर्क। सबसे दिलचस्प बात यह है कि GTA 6 का मेन कैंपेन लगभग 75 घंटे लंबा होगा 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Netflix का नया अपडेट: अब यूजर्स बना सकेंगे पसंदीदा सीन्स की खास क्लिप्स
Previous Story

Netflix का नया अपडेट: अब यूजर्स बना सकेंगे पसंदीदा सीन्स की खास क्लिप्स

2025 में छात्रों का नया साथी: ChatGPT और Gemini से आसान पढ़ाई और समय प्रबंधन
Next Story

2025 में छात्रों का नया साथी: ChatGPT और Gemini से आसान पढ़ाई और समय प्रबंधन

Latest from Gaming

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG के नए गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और Ally X भारत में लॉन्च। प्रीमियम डिजाइन, एक्सेसरीज और वायरलेस गेमिंग के साथ ये गेमिंग प्रेमियों के लिए आदर्श हैं।  Asus ROG Xbox Ally vs Ally X: Asus की Republic of Gamers ने भारत में अपने हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और ROG Xbox Ally X की ऑन–शेल्फ उपलब्धता की घोषणा की है। इन दोनों डिवाइसों के साथ विस्तृत एक्सेसरी लाइनअप भी बाजार में उपलब्ध होगा। ये डिवाइस लेटेस्ट AMD Ryzen Z2 Series प्रोसेसर से लैस हैं और आरामदायक गेमिंग अनुभव देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।  कीमत और उपलब्धता  ROG
FAU-G Bharat League 2.0 हुआ Live

FAU-G Bharat League 2.0 हुआ Live

FAU-G Gaming News: भारत के लोकप्रिय मोबाइल गेम FAU-G का ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट Bharat League 2.0 अब आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है। यह

Don't Miss