Apple के चार AI एक्सपर्ट्स Meta, OpenAI और Anthropic में हुए शामिल

5 mins read
292 views
Apple-के-चार-AI-एक्सपर्ट्स-Meta,-OpenAI-और-Anthropic
September 4, 2025

Apple Researchers Quit: Apple की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टीम को हाल ही में एक बड़ा झटका लगा है। कंपनी की फाउंडेशन मॉडल्स टीम के चार और टॉप रिसर्चर्स ने इस्तीफा दे दिया है। इनका जाना सीधे-सीधे Apple की कमजोर पड़ती AI रणनीति को दर्शाता है। 

Apple को बड़ा झटका, Foundation Models टीम के चार और टैलेंट रिसर्चर्स ने कंपनी छोड़ी। Meta, OpenAI और Anthropic में जुड़े ये रिसर्चर्स अब Cupertino दिग्गज की AI योजनाओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं। 

कई हफ्तों से 10 रिसर्चर Apple छोड़ चुके 

रिपोर्ट के अनुसार, Zhang अब Meta के रोबोटिक्स स्टूडियो में महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का नेतृत्व कर रहे हैं। वहीं, जॉन पीबल्स और नान डू OpenAI में चले गए हैं, जबकि झाओ मेंग अब Anthropicमें शामिल हो गए हैं। यह चलन नया नहीं है, पिछले कुछ हफ्तों में लगभग 10 शोधकर्ता ऐपल छोड़ चुके हैं। 

सबसे बड़ी चर्चा तब हुई जब टीम लीडर Ruoming Pang ने Apple को अलविदा कहा। उन्हें Meta से लगभग 200 मिलियन डॉलर का मल्टीईयर पैकेज मिला है। हालांकि, रिपोर्ट्स बताती हैं कि Meta की तेज हायरिंग के बावजूद उसके कुछ नए रिसर्चर भी कंपनी छोड़ चुके हैं। 

READ MORE: Airtel यूजर्स के लिए Good News, मिलेगा फ्री Apple Music

बाहरी पार्टनर्स पर डिपेंड होने की सोच रहा मैनेजमेंट 

Apple के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि मैनेजमेंट अब सोच रहा है कि क्या Siri और दूसरे AI प्रोजेक्ट्स के लिए खुद मॉडल बनाने के बजाय OpenAI या Anthropic जैसे बाहरी पार्टनर्स पर निर्भर हो जाना चाहिए। 

कंपनी के नए लॉन्च किए गए Apple Intelligence फीचर्स को मिली ठंडी प्रतिक्रिया भी रिसर्चर्स का मनोबल गिरा रही है। कई कर्मचारी अब प्रतिस्पर्धी कंपनियों में इंटरव्यू दे रहे हैं। Meta जैसी कंपनियां जहां रिसर्चर्स को बड़े पैकेज दे रही हैं, वहीं Apple के जवाबी ऑफर बहुत मामूली साबित हो रहे हैं। 

कई प्रोजेक्ट्स पर संकट  

सबसे बड़ी चिंता Apple की रोबोटिक्स योजनाओं को लेकर है। कंपनी कुछ नए टेबलटॉप डिवाइस और रोबोटिक आर्म्स पर काम कर रही थी लेकिन Zhang के जाने के बाद इन प्रोजेक्ट्स पर संकट गहरा गया है। इससे पहले Mario Srouji भी कंपनी छोड़कर Archer Aviation से जुड़ गए थे। 

READ MORE: एलन मस्क की कंपनी xAI ने Apple और OpenAI को घेरा, जानें क्या है पूरा मामला

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

चीन में आएगा बड़ा लाभ: 2026 में एआई एजेंट्स बदलेंगे टेक मार्केट
Previous Story

AI के साथ फॉरेक्स ट्रेडिंग: तेज़, सटीक और लाभकारी रणनीतियाँ

White House Dinner में ट्रंप करेंगे टेक लीडर्स का वेलकम, मस्क नहीं होंगे शामिल
Next Story

White House Dinner में ट्रंप करेंगे टेक लीडर्स का वेलकम, मस्क नहीं होंगे शामिल

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss