ऑनलाइन गेमिंग पर बैन से मचा हड़कंप, A23 ने अदालत का रुख किया

6 mins read
307 views
ऑनलाइन गेमिंग पर बैन से मचा हड़कंप, A23 ने अदालत का रुख किया
August 31, 2025

देश की प्रमुख स्किल-बेस्ड गेमिंग कंपनी A23 ने इस कानून को अदालत में चुनौती दी है। कंपनी ने कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर की है जिस पर 30 अगस्त को सुनवाई होगी। 

Karnataka High Court: भारत की ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री इन दिनों बड़े संकट से गुजर रही है। संसद से पास होकर और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी मिलने के बाद Promotion and Regulation of Online Gaming Act 2025 लागू हो चुका है। इस नए कानून के तहत अब देश में सभी रियल-मनी गेम्स पर बैन लगा दिया गया है इस फैसले से Dream11, WinZO, Zupee और PokerBaazi जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स को तुरंत अपनी सर्विस बंद करनी पड़ी। 

A23 की चुनौती 

देश की प्रमुख स्किल-बेस्ड गेमिंग कंपनी A23 ने इस कानून को अदालत में चुनौती दी है। कंपनी ने कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर की है जिस पर 30 अगस्त को सुनवाई होगी। A23 का कहना है कि यह कानून वैध बिजनेस को अपराध जैसा बना देता है। कंपनी ने दलील दी कि रम्मी और पोकर जैसे गेम्स स्किल पर आधारित हैं फिर भी उन्हें बैन किया गया है। A23 का दावा है कि उसके 7 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं और इस कानून से पूरी इंडस्ट्री अचानक ध्वस्त हो सकती है। 

इंडस्ट्री में बंटा रुख 

हालांकि, सभी कंपनियां इस बैन के खिलाफ नहीं खड़ी हो रही हैं। Gameskraft ने सरकार के आदेश का पालन करते हुए Add Cash फीचर और गेमप्ले रोक दिया। वहीं, Dream11 के सह-संस्थापक हर्ष जैन ने कहा कि वI सरकार से टकराव नहीं चाहते। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस बैन से उनकी कंपनी की लगभग 95% आय और मुनाफा खत्म हो गया है। 

इंडस्ट्री संगठनों की चेतावनी 

गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़ी संस्थाएं जैसे All India Gaming Federation (AIGF), E-Gaming Federation (EGF) और FIFS का कहना है कि यह सेक्टर करीब 2 लाख करोड़ रुपये का है और हर साल लगभग 31,000 करोड़ रुपये का रिवन्यू देता है। उनका तर्क है कि इस फैसले से लाखों नौकरियां प्रभावित होंगी और भारत की डिजिटल ग्रोथ पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा। 

READ MORE: Apple का चौथा रिटेल स्टोर पुणे में 4 सितंबर को होगा लॉन्च 

Online Gaming कंपनियों पर सख्ती, देना होगा हिसाब-किताब 

आगे की राह क्या होगी? 

नए कानून में सरकार ने Esports और सोशल गेमिंग को रेगुलेट करने के लिए अलग-अलग नियामक निकाय बनाने का प्रस्ताव रखा है। इससे खिलाड़ियों को सुरक्षित माहौल और कंपनियों को कानूनी पारदर्शिता मिलेगी। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google जल्द ला सकता है iPhone के लिए Quick Share ऐप
Previous Story

WhatsApp ने लॉन्च किया AI-पावर्ड Writing Help फीचर, अब संदेश का टोन होगा परफेक्ट 

WhatsApp ने लॉन्च किया AI Writing Help फीचर, जानें इसके फायदें
Next Story

WhatsApp ने लॉन्च किया AI Writing Help फीचर, जानें इसके फायदें

Latest from Gaming

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG Xbox Ally और Ally X अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध

Asus ROG के नए गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और Ally X भारत में लॉन्च। प्रीमियम डिजाइन, एक्सेसरीज और वायरलेस गेमिंग के साथ ये गेमिंग प्रेमियों के लिए आदर्श हैं।  Asus ROG Xbox Ally vs Ally X: Asus की Republic of Gamers ने भारत में अपने हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस ROG Xbox Ally और ROG Xbox Ally X की ऑन–शेल्फ उपलब्धता की घोषणा की है। इन दोनों डिवाइसों के साथ विस्तृत एक्सेसरी लाइनअप भी बाजार में उपलब्ध होगा। ये डिवाइस लेटेस्ट AMD Ryzen Z2 Series प्रोसेसर से लैस हैं और आरामदायक गेमिंग अनुभव देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।  कीमत और उपलब्धता  ROG
FAU-G Bharat League 2.0 हुआ Live

FAU-G Bharat League 2.0 हुआ Live

FAU-G Gaming News: भारत के लोकप्रिय मोबाइल गेम FAU-G का ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट Bharat League 2.0 अब आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है। यह