स्टाइलिश डिजाइन और तगड़े फीचर्स के साथ भारत में जल्द आएगा OnePlus Pad 3

6 mins read
67 views
स्टाइलिश डिजाइन और तगड़े फीचर्स के साथ भारत में जल्द आएगा OnePlus Pad 3
August 28, 2025

OnePlus Pad 3 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। इसमें बड़ी बैटरी, तेज चार्जिंग और नए AI फीचर होंगे।

OnePlus Pad 3 India: कंपनी ने जुलाई में अपने नए टैबलेट OnePlus Pad 3 की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। अब यह टैबलेट सितंबर से भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने साफ कर दिया है कि यह प्रोडक्ट Amazon India और Flipkart दोनों प्लेटफॉर्म्स पर मिलेगा।

वेरिएंट और कलर ऑप्शंस

कंपनी ने इस टेबलैट  को दो मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया है।

  • 12GB RAM + 256GB स्टोरेज
  • 16GB RAM + 512GB स्टोरेज

रंगों की बात करें तो यह टैबलेट Frosted Silver और Storm Blue कलर में मिलेगा। इस मॉडल में मोबाइल सिम सपोर्ट नहीं दिया गया है यह सिर्फ wifi पर चलेगा। । साथ ही कंपनी इसके लिए अलग से OnePlus Stylo 2, OnePlus Smart Keyboard और OnePlus Folio Case जैसी एक्सेसरीज भी उपलब्ध कराएगी।

डिजाइन और परफॉर्मेंस

इसका डिजाइन बेहद प्रीमियम है। यह ऑल-मेटल यूनिबॉडी के साथ आता है और इसकी मोटाई सिर्फ 5.97mm है, जिससे यह पतला और हल्का लगता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस चिपसेट में पुराने मॉडल के मुकाबले 45% तेज CPU है, 40% तेज GPU और 300% तेज NPU परफॉर्मेंस देता है। इसका AnTuTu स्कोर 2,947,633 है जो इसकी ताकत को और साबित करता है।

बैटरी और चार्जिंग

इस टैबलेट में 12,140mAh बैटरी दी गई है, जो अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी है। कंपनी का कहना है कि यह बैटरी 18 घंटे वीडियो प्लेबैक, 6 घंटे AAA गेमिंग और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यानी पावर और बैकअप दोनों ही बेहतरीन होंगे।

डिस्प्ले और साउंड

OnePlus Pad 3 का डिस्प्ले भी इसकी बड़ी खासियत है। इसमें 3.4K रेजोल्यूशन डिस्प्ले है, जिसमें 315 PPI, 144Hz रिफ्रेश रेट, 12-bit कलर डेप्थ, Dolby Vision HDR और 900 nits पीक ब्राइटनेस दी गई है। मनोरंजन के लिए इसमें 8 स्पीकर्स का सेटअप है, जो Hi-Res Audio और LHDC सपोर्ट के साथ आते हैं।

AI फीचर्स और कनेक्टिविटी

इस टैबलेट में कई AI फीचर हैं जैसे AI ट्रांसलेशन, AI समरी, AI राइटर, AI स्पीक और सर्किल टू सर्च। इसमें Google Gemini इंटीग्रेशन और एक AI बटन भी है।

READ MORE: OnePlus 13T 5G लॉन्च, Samsung और Vivo को देगा चैलेंज

आपको मालूम है भारत का सबसे लग्जरी स्मार्टफोन कौन सा है?

कनेक्टिविटी के मामले में यह टैबलेट OnePlus स्मार्टफोन्स के साथ क्रॉस-डिवाइस सिंक करता है। यानी नोटिफिकेशन, वीडियो शेयरिंग, क्लिपबोर्ड और ऐप रिले का अनुभव आपको स्मूद मिलेगा। साथ ही यह Mac डिवाइस से भी कनेक्ट हो सकता है, जिससे फाइल ट्रांसफर और जेस्चर कंट्रोल आसान हो जाते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

एलोन लोन मस्क का दावा: xAI जल्द ही Google को पीछे छोड़ सकता है, लेकिन चीन चुनौती बन सकता है
Previous Story

एलोन लोन मस्क का दावा: xAI जल्द ही Google को पीछे छोड़ सकता है, लेकिन चीन चुनौती बन सकता है

Apple का बड़ा इवेंट: iPhone 17 सीरीज की होगी एंट्री
Next Story

Apple का बड़ा इवेंट: iPhone 17 सीरीज की होगी एंट्री

Latest from Gadgets

Don't Miss