खास है ये Digital Pen, संसद में भी अब होगा इसका इस्तेमाल

5 mins read
6.3K views
November 26, 2024

सांसदों की अटेंडेंस अब डिजिटल पेन की मदद से ली जाएगी, जिससे संसद का डिजिटलीकरण होगा।

Digital Pen – : डिजिटल पेन की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है। खास तौर पर यह सांसदों के हाथ में नजर आने वाला है। अब सांसद इसकी मदद से संसद में टैबलेट पर डिजिटल पेन का इस्तेमाल कर अपनी हाजिरी लगा सकते हैं। बता दें कि लोकसभा के सभी सांसदों को यह डिजिटल पेन दिया जाएगा। इसके लिए संसद परिसर में टैबलेट भी लगाए गए हैं जिससे की सांसद यहीं पर अपनी हाजिरी लगा सकेंगे। इन सबके बीच कई सवाल भी उठ रहे हैं जैसे की आखिर यह पैन है क्या चीज, यह कैसे काम करेगा और इसकी खासियत क्या है? तो आइए जानते हैं इसके बारे में।

कैसे काम करेगा यह पेन

यह पैन बिल्कुल Tab या Mac के साथ आने वाले पेन की तरह ही काम करेगा। यह बहुत ही साधारण पेन होगा। इस पैन का इस्तेमाल सिर्फ ऑनलाइन किया जा सकेगा। इसके लिए संसद भवन में पहले से ही ये पेन रखे गए हैं। इस पेन का यूज कर के सांसद आसानी से अपना अटेंडेंस लगा सकेंगे। इसके यूज के लिए संसद पहुंचने के बाद सांसदों को पहले अपना नाम सर्च करना होगा फिर अपना साइन करके अपनी अटेंडेंस लगानी होगी। इसका मतलब यह हुआ कि अब संसद भवन पूरी तरह से डिजिटल हो रहा है।

क्या है इस पेन की खासियत

इस पेन की अगर खासियत की बात करें तो इसकी मदद से संसद भवन के पूरे कामकाज को डिजिटल करने की तैयारी की जा रही है। यह पूरी प्रक्रिया पेपरलेस होने जा रही है। इसका मतलब यह हुआ कि आप इससे बिना कागज की मदद के पूरा कर सकेंगे। बता दें कि इस प्रक्रिया को खुद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हरी झंडी दे दी है। दरअसल, पहले सांसदों की अटेंडेंस के लिए कागज और पेन का इस्तेमाल होता था, जिसे अब बदलने की तैयारी की जा रही है।

कैसा होगा ये डिजिटल पेन

इस पेन में कोई खास फीचर नहीं दिया जा रहा है। इस पेन का इस्तेमाल आम पेन की तरह ही किया जाएगा। इसके अलावा संसद की लॉबी में इलेक्ट्रॉनिक टैब भी लगाए गए हैं। इन टैब का इस्तेमाल अटेंडेंस दर्ज करने के लिए किया जाएगा।

Analytics Insight

दिव्या सिंह : मैं 6 साल के अनुभव के साथ कंटेट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. मेरे अंदर सरल स्वभाव के साथ कुछ अलग करने की चाह है. मैनजमेंट और नेतृत्व क्षमता से भरपूर मुझमें अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स हैं. मेरे अंदर खास यह है कि किसी भी काम को तय समय पर समाप्त कर लेती हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Starlink सैटेलाइट हुई लॉन्च, यहां के लोग उठाएंगे फायदा

Next Story

इस देश में बैन हुआ WhatsApp और Gmail, जानें क्यों

Latest from Tech News

Don't Miss