यह उड़ान कंपनी की 10वीं बड़ी टेस्ट फ्लाइट होनी थी। इसे Texas में बने SpaceX के लॉन्च साइट स्टारबेस से शाम 6:30 बजे लॉन्च किया जाना था।
Elon Musk: SpaceX ने रविवार को अपनी सबसे बड़ी रॉकेट प्रणाली Starship की टेस्ट फ्लाइट उड़ान से ठीक आधे घंटे पहले रोक दी। कंपनी का कहना है कि उसके ग्राउंड सिस्टम में एक तकनीकी दिक्कत आ गई थी जिसे सुधारना जरूरी था। यह उड़ान कंपनी की 10वीं बड़ी टेस्ट फ्लाइट होनी थी। इसे Texas में बने SpaceX के लॉन्च साइट स्टारबेस से शाम 6:30 बजे लॉन्च किया जाना था।
कंपनी ने नहीं दिया कोई रिएक्शन
इस मिशन पर नजरें इसलिए और भी टिकी थीं क्योंकि इस साल Starship को कई बार असफलताओं का सामना करना पड़ा है। फिलहाल कंपनी ने यह नहीं बताया कि अगला प्रयास कब होगा। स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इशारा किया था कि वे रविवार को स्टारशिप प्रोग्राम पर अपडेट देंगे। लेकिन बाद में उन्होंने ऐसा नहीं किया।
Standing down from today’s tenth flight of Starship to allow time to troubleshoot an issue with ground systems
— SpaceX (@SpaceX) August 24, 2025
बार-बार असफल हुए टेस्ट
Starship के इन मिशनों का असली मकसद यह साबित करना है कि यह रॉकेट उपग्रहों और आने वाले समय में इंसानों को कक्षा से बाहर ले जाने में सक्षम है। मगर अब तक के नतीजे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। आइए जनते हैं कैसे?
- इस साल की शुरुआत में हुई दो उड़ानें कुछ ही मिनटों में धमाके के साथ खत्म हो गईं।
- तीसरे मिशन में डमी सैटेलाइट को तैनात करने में नाकामी मिली और रॉकेट नियंत्रण से बाहर हो गया।
- जून में एक और रॉकेट ईंधन भरने के दौरान ही टेस्ट स्टैंड पर फट गया।
लगातार मिल रही इन नाकामियों के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या Starship एलन मस्क के बड़े सपनों को पूरा कर पाएगी। इसी वजह से कंपनी ने अपने फैल्कन रॉकेट इंजीनियरिंग टीम का 20% हिस्सा फिलहाल Starship पर काम करने के लिए लगाया है।
असफलता से सीखने की कोशिश
SpaceX का कहना है कि वह हर नाकामी को सीखने का मौका मानते हैं ताकि अगली उड़ानें और मजबूत बनाई जा सकें लेकिन इस साल की खराब शुरुआत के कारण अब दबाव और भी बढ़ गया है। अंतरिक्ष विश्लेषक कैरिसा क्रिस्टेंसन कहती हैं अगर यह टेस्ट सफल हुआ तो पिछले साल की सारी चुनौतियां लगभग भूल जाएंगी लेकिन अगर असफल हुआ तो कंपनी पर और सवाल खड़े होंगे।
There are a several goals, but most important is launching 🥺
— Elon Musk (@elonmusk) August 24, 2025
एलन मस्क का मंगल सपना
Starship को दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट माना जा रहा है। इसे इस तरह बनाया जा रहा है कि यह बार-बार इस्तेमाल हो सके। एलन मस्क का सपना है कि भविष्य में यह पूरी तरह से SpaceX के मौजूदा फैल्कन 9 रॉकेट की जगह ले लेगा। फिलहाल कंपनी का सबसे बड़ा लक्ष्य यही है कि Starship सुरक्षित रूप से कक्षा में पहुंचे, सैटेलाइट तैनात करे और वापस सही हालत में लौट आए।
READ MORE: OpenAI विवाद में चौंकाने वाला दावा! क्या एलन मस्क नहीं चलाते कंप्यूटर?
एलन मस्क का XChat लॉन्च, चैटिंग हुई पहले से ज्यादा प्राइवेट
इस मिशन में स्पेसएक्स अपने सुपर हैवी बूस्टर को पकड़ने की कोशिश नहीं करेगा। इसके बजाय कंपनी यह जांचेगी कि बूस्टर उड़ान के दौरान कैसे कंट्रोल किया जा सकता है और समुद्र में उसे सुरक्षित लैंड कराया जा सकता है।