Google Pixel 10 Series Launch: जिमी फॉलन के इशारों से बढ़ा सरप्राइज फैक्टर

5 mins read
39 views
Google Pixel 10 Series Launch: जिमी फॉलन के इशारों से बढ़ा सरप्राइज फैक्टर
August 24, 2025

Google आज ब्रुकलिन में Pixel 10 सीरीज़ लॉन्च कर रहा है। साथ में नई Pixel Watch 4 और Pixel Buds भी मिलेंगे, जबकि जिमी फॉलन ने “सीक्रेट प्रोडक्ट्स”का इशारा किया है।

Google’s Big Reveal: गूगल का बहुप्रतीक्षित लॉन्च इवेंट आज ब्रुकलिन में हो रहा है। हमेशा की तरह इस बार भी लोग नए पिक्सल फोन का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन इस इवेंट की खासियत सिर्फ यही नहीं है। सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है इसके होस्ट जिमी फॉलन की, जिन्होंने मज़ाक-मस्ती के अंदाज़ में कह दिया कि इस बार लॉन्च सिर्फ स्मार्टफोन्स तक सीमित नहीं रहेगा। यानी कुछ “सीक्रेट प्रोडक्ट्स” भी सामने आ सकते हैं। बस, तभी से लोगों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।

Read More: Google में आया नया बदलाव, यूजर को मिलेगा एक्सपर्ट नॉलेज कंटेट

पिक्सेल 10 सीरीज़ की झलक

Google इस बार चार नए मॉडल्स पेश करेगा—Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold। इन सभी में नया और ताकतवर Tensor G5 प्रोसेसर होगा, जिससे परफॉर्मेंस, स्पीड और AI फीचर्स का अनुभव और स्मूद हो जाएगा। कैमरा के मामले में भी पिक्सल हमेशा की तरह दमदार रहेगा। सभी मॉडल्स में 50MP का मेन कैमरा दिया जाएगा, जबकि Fold मॉडल को लेकर चर्चा है कि इसमें शानदार 10x ऑप्टिकल ज़ूम मिलेगा।

फोन से आगे की कहानी

सिर्फ फोन ही नहीं, गूगल अपनी वियरेबल और ऑडियो लाइनअप को भी अपग्रेड करने वाला है। इस बार Pixel Watch 4 बड़े 45mm साइज और नए Wear OS 6 के साथ आएगी। वहीं, ऑडियो सेगमेंट में Pixel Buds 2a की एंट्री होगी और Pixel Buds Pro 2 को नया Moonstone फिनिश मिलेगा।

सरप्राइज पर नज़र

जिमी फॉलन का बयान सबसे ज्यादा उत्सुकता बढ़ा रहा है। टेक जगत में कयास हैं कि गूगल शायद कोई नया AI-बेस्ड एक्सेसरी दिखाए या फिर लंबे समय से चर्चा में रहे अपने स्मार्ट ग्लास प्रोजेक्ट Martha की झलक पेश करे।

Read More: ChatGPT से हटा यह फीचर, Google पर शेयर हो रही थी प्राइवेट बातें

कीमत और टक्कर

रिपोर्ट्स के अनुसार, Pixel 10 की शुरुआती कीमत $799 (करीब ₹69,553) होगी, जबकि सबसे प्रीमियम Pixel 10 Pro Fold $1,799 (करीब ₹1,56,604) में लॉन्च हो सकता है। सीधी टक्कर अब Apple iPhone 17 और Samsung Galaxy Z Fold 7 से होगी।

ये इवेंट सिर्फ नए प्रोडक्ट्स का लॉन्च नहीं, बल्कि गूगल के Pixel ब्रांड की 10वीं सालगिरह भी है। यानी आज का दिन कंपनी और फैंस दोनों के लिए यादगार बनने वाला है।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google ने लॉन्च किया ‘Gemini for Government’, सरकारी एजेंसियों के लिए सस्ता समाधान
Previous Story

Google ने लॉन्च किया ‘Gemini for Government’, सरकारी एजेंसियों के लिए सस्ता समाधान

अब रील्स बोलेगी आपकी भाषा: Meta का नया फीचर बदल देगा कंटेंट का मज़ा
Next Story

अब रील्स बोलेगी आपकी भाषा: Meta का नया फीचर बदल देगा कंटेंट का मज़ा

Latest from Gadgets

Don't Miss