चीन की तेजी से बढ़ती AI क्षमता को लेकर OpenAI के CEO Sam Altman ने अमेरिका को गंभीर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि केवल ‘China-safe’ चिप्स और निर्यात नियंत्रण चीन को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
Altman Warns: OpenAI के CEO Sam Altman ने हाल ही में अमेरिका को आगाह किया है कि चीन की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमता को हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है। सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एक सीमित मीडिया ब्रिफिंग में उन्होंने कहा, “मैं चीन को लेकर चिंतित हूँ।” Altman के अनुसार, यह रेस केवल यह तय करने की लड़ाई नहीं है कि कौन आगे है, बल्कि इसमें रिसर्च, प्रोडक्ट डेवलपमेंट और इंफेरेंस क्षमता जैसी कई जटिल परतें शामिल हैं।
सिर्फ निर्यात नियंत्रण से नहीं रुक पाएगा चीन
Altman ने यह भी बताया कि चीन तकनीकी रूप से बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि केवल GPU या चिप्स पर अमेरिकी नियंत्रण से चीन को रोका नहीं जा सकता। उन्होंने कहा “आप एक चीज़ को नियंत्रित कर सकते हैं, लेकिन सही दिशा में नहीं… लोग फैक्ट्रियां बनाएंगे या अन्य रास्ते खोजेंगे।”
Read More: IIT मंडी और Nagent AI का धमाकेदार कोर्स, बिना कोडिंग सीखें बनाएं अपना AI एजेंट
‘China-Safe’ चिप्स नीति भी पूरी तरह कारगर नहीं
हाल ही में अमेरिकी प्रशासन ने ‘China-safe’ चिप्स की नीति लागू की है, जिसके तहत Nvidia और AMD जैसी कंपनियों को अपने चीन-सेल राजस्व का हिस्सा सरकार को देना होता है। लेकिन Altman ने स्पष्ट किया कि यह नीति तकनीकी वास्तविकताओं के सामने सीमित प्रभाव डाल सकती है और चीन की तेजी से बढ़ती AI क्षमता को पूरी तरह नहीं रोक सकती।
चीन अपने एआई समाधान Huawei जैसे घरेलू आपूर्तिकर्ताओं के माध्यम से विकसित कर रहा है। इससे यह सवाल उठता है कि क्या केवल निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की अमेरिकी रणनीति चीन को रोकने में सफल होगी या उसे और अधिक आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
Read More: Perplexity AI की नई चाल, Chrome को खरीदने के लिए दिया इतना महंगा ऑफर
Altman की चेतावनी स्पष्ट है – AI में अमेरिका-चीन रेस केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि एक जटिल और बहुआयामी चुनौती है। अमेरिका के लिए जरूरी है कि वह सतर्क रहे, सही रणनीति अपनाए और तेजी से बदलते AI परिदृश्य में संतुलन बनाए।