2025 में अब तक उनकी नेटवर्थ में लगभग 80 बिलियन डॉलर की कमी दर्ज की गई है फिर भी वह अभी भी दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं।
Elon Musk Net Worth: Elon Musk जब भी चर्चा में आते हैं तो पूरी दुनिया उन पर नजर रखती है। कभी वह अपने पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं तो कभी अपने Tesla और SpaceX कंपनियों के कारण, लेकिन इस बार वह किसी और वजह से चर्चा में बने हुए हैं। इस साल उनकी कुल संपत्ति में भारी गिरावट आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 में अब तक उनकी नेटवर्थ में लगभग 80 बिलियन डॉलर की कमी दर्ज की गई है फिर भी वह अभी भी दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं। उनकी कुल संपत्ति करीब 352 बिलियन डॉलर के आसपास है।
आखिर इतनी गिरावट क्यों आई?
मस्क की ज्यादातर कमाई Tesla कंपनी के शेयरों से जुड़ी होती है क्योंकि उनके पास कंपनी की लगभग 13% हिस्सेदारी है। जैसे ही Tesla के शेयर गिरते हैं मस्क की संपत्ति भी घट जाती है। 2025 की दूसरी तिमाही में Tesla के रेवेन्यू में डबल डिजिट गिरावट देखने को मिली जिसका असर सीधे शेयरों की कीमतों पर पड़ा। जनवरी से अब तक कंपनी के शेयरों में 20% तक की गिरावट दर्ज की गई।
कुछ लोगों का मानना था कि ट्रंप प्रशासन से दूरी बनाने के बाद मस्क अब पूरा ध्यान Tesla और अपने बाकी बिजनेस पर देंगे लेकिन इस साल की पहली छमाही में ऐसा कुछ खास देखने को नहीं मिला। सिर्फ Tesla ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक कार की मार्केट में इस साल कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है। दूसरी कंपनियां भी EV बाजार में आ गई हैं जिससे Tesla के लिए चुनौतियां बढ़ी हैं।
READ MORE: Tesla को मिली कैलिफोर्निया में रोबोटैक्सी चलाने के लिए पहली मंजूरी
Tesla से पहले भारत में इस Tesla ने मारी थी बाजी
फिर भी भरोसा कायम
इन सबके बावजूद इन्वेस्टरों को अब भी मस्क पर भरोसा है। हाल ही में Tesla के शेयरहोल्डर्स ने उन्हें CEO बने रहने के लिए 29 बिलियन डॉलर का भारी-भरकम कंपनसेशन पैकेज दिया है। 2024 में मस्क के लीडरशिप में Tesla ने शानदार प्रदर्शन किया था जिससे Shares दोगुना बढ़ गए थे और कंपनी की वैल्यू 1.4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई थी। हालांकि, इस साल हालात थोड़े कमजोर हैं लेकिन माना जा रहा है कि मस्क आने वाले महीनों में हालात संभाल लेंगे और फिर से जोरदार वापसी करेंगे।