PUBG Console असल में मशहूर Battle Royale Game PlayerUnknown Battlegrounds का कंसोल वर्जन है जो खास तौर पर PlayStation और Xbox यूजर्स के लिए बनाया गया है।
PUBG Game : दक्षिण कोरियाई गेम कंपनी Crafton ने बड़ा ऐलान किया है। 13 नवंबर से PUBG Console सिर्फ PlayStation 5 और Xbox Series X|S पर ही खेला जा सकेगा। PUBG Console असल में मशहूर Battle Royale Game PlayerUnknown Battlegrounds का कंसोल वर्जन है जो खास तौर पर PlayStation और Xbox यूजर्स के लिए बनाया गया है।
क्यों लिया गया यह फैसला?
Crafton का कहना है कि पुराने कंसोल्स में लगातार क्रैश, मेमोरी की कमी और हार्डवेयर की सीमाओं जैसी समस्याएं आ रही थीं। इन्हीं दिक्कतों की वजह से गेम की परफॉर्मेंस और ग्राफिक्स पर असर पड़ रहा था। अब कंपनी सिर्फ नए जेनरेशन के कंसोल्स पर ध्यान देकर खिलाड़ियों को ज्यादा स्मूद, तेज और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देना चाहती है।
खिलाड़ियों के लिए क्या है बदलाव
- 13 नवंबर के बाद PUBG Console सिर्फ PS5 और Xbox Series X|S पर चलेगा।
- PS4 और Xbox One के खिलाड़ी गेम नहीं खेल पाएंगे।
- खिलाड़ियों का अकाउंट डेटा और खरीदे गए आइटम सुरक्षित रहेंगे।
- नया कंसोल लेने के बाद लॉग इन करके खेलना जारी रख सकते हैं।
डाउनलोड और अपडेट की प्रक्रिया क्या है?
- PlayStation यूजर्स: PS5 वर्जन को PlayStation Store से डाउनलोड करना होगा।
- Xbox Series यूजर्स: Smart Delivery फीचर से अपने आप अपडेट मिल जाएगा।
कंपनी ने यह भी बताया कि BATTLEGROUNDS Plus और PUBG: BATTLEGROUNDS के रिफंड हर प्लेटफॉर्म की पॉलिसी के हिसाब से दिए जाएंगे।
READ MORE:Elon Musk शुरू करने जा रहे गेमिंग स्टूडियो! Sony को देंगे टक्कर
Microsoft ने गेमर्स के लिए लॉन्च किया Copilot, आसान होगा काम
सुरक्षा में बड़ा अपडेट
Crafton ने अगस्त में आने वाले PUBG वर्जन 37.1 में एक नया कर्नेल लेवल एंटी चीट सिस्टम लाने का ऐलान किया है। यह सिस्टम सीधे ऑपरेटिंग सिस्टम लेवल पर चीटर्स की एक्टिविटी को पकड़कर रियल टाइम में बैन करेगा। यह PUBG की 2025 एंटी-चीट योजना का अहम हिस्सा है।