अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को Nvidia के H20 चिप के लिए लाइसेंस जारी करना शुरू कर दिया।
Nvidia-AMD Partnership: अमेरिकी चिप बनाने वाली कंपनियां Nvidia Corp. और Advanced Micro Devices Inc. ने चीन में अपने चिप की बिक्री से होने वाली कमाई का 15% हिस्सा अमेरिकी सरकार को देने पर सहमति जताई है। यह डील ट्रंप प्रशासन के साथ हुआ है ताकि दोनों कंपनियों को चीन में अपने एडवांस चिप बेचने के लिए एक्सपोर्ट लाइसेंस मिल सके।
कमाई का 15% अमेरिकी सरकार को मिलेगा
सूत्रों के अनुसार, Nvidia चीन में अपने H20 चिप की बिक्री से कमाई का 15% अमेरिकी सरकार को देगी जबकि AMD अपने MI308 चिप से यही हिस्सा देगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को Nvidia के H20 चिप के लिए लाइसेंस जारी करना शुरू कर दिया। यह फैसला Nvidia के सीईओ जेंसन हुआंग और ट्रंप की मुलाकात के दो दिन बाद आया।
दोनों देशों के बीच था व्यापारिक तनाव
2025 की शुरुआत में अमेरिका ने चीन को कुछ एडवांस चिप्स की बिक्री रोक दी थी क्योंकि दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ गया था।
Nvidia के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी अमेरिकी निर्यात नियमों का पालन करती है। कंपनी ने कई महीनों से चीन को H20 चिप नहीं बेचा है लेकिन उम्मीद है कि नए नियम अमेरिकी कंपनियों को चीन में कारोबार का बेहतर मौका देंगे। AMD की ओर से इस मामले में कोई जवाब नहीं आया।
रिपोर्ट के अनुसार, Intel के सीईओ लिप-बू तान सोमवार को व्हाइट हाउस जाएंगे। ट्रंप ने हाल ही में उनके चीन से कारोबारी संबंधों को लेकर उन्हें पद छोड़ने की मांग की थी।