Apple ने अपने यूजर्स के लिए एक इमरजेंसी सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है और इसे जल्द से जल्द डाउनलोड करने की सलाह दी है।
Apple Emergency Security : Apple ने अपने यूजर्स के लिए एक इमरजेंसी सिक्योरिटी अपडेट लॉन्च किया है। इसे जल्द से जल्द डाउनलोड करने की सलाह दी गई है ऐसा इसलिए क्योंकि यह Apple डिवाइस की सुरक्षा से जुड़ा है। कंपनी के मुताबिक, यह अपडेट बहुत जरूरी सिक्योरिटी पैच सुनिश्चित करता है और ऑपरेटिंग सिस्टम की कुछ बड़ी खामियों को ठीक करता है। बता दें कि Intel-आधारित Mac सिस्टम में दो बड़े खतरे पाए गए हैं। इसलिए, डिवाइस की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
Apple की इमरजेंसी सिक्योरिटी अपडेट को पीछे Google है
Apple के इमरजेंसी सिक्योरिटी अपडेट के पीछे Google का सिक्योरिटी एनालिसिस ग्रुप है। बता दें कि Google के थ्रेट एनालिसिस ग्रुप ने इन खामियों का पता लगाया है, जिनकी वजह से अटैकर्स को मैलिशियस कोड और क्रॉस-साइट स्क्रिप्टिंग डालने का मौका मिल सकता है। ये लूप होल्स Apple के कई ऑपरेटिंग सिस्टम को प्रभावित कर सकते हैं, जिनमें iOS, iPadOS, macOS, visionOS और Safari शामिल हैं। इसलिए यूजर्स को इनके लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करने की सलाह दी गई है।
डाउनलोड करने की दी गई सलाह
iPhone और iPads यूजर्स को भी इसे तुरंत डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना चाहिए क्योंकि यह डिवाइस की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। Apple ने इसे iOS 18.1.1 और iPadOS 18.1.1 के नाम से रिलीज किया गया है। Apple ने सितंबर में iOS 18 और iPadOS 18 अपडेट लॉन्च किए थे। अब करीब एक महीने बाद कंपनी ने ये नए अपडेट रोलआउट किए हैं। इन्हें डिवाइस में पुश किया जा रहा है, ताकि यूजर इन्हें जल्द से जल्द अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर सकें। Apple ने अपने सपोर्ट पेज पर इन सिक्योरिटी अपडेट की पूरी जानकारी दी है।
ये अपडेट iPhone और iPad मॉडल समेत कई तरह के डिवाइस के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें macOS, Ventura और SonomaMac पर चलने वाले Mac कंप्यूटर डिवाइस भी शामिल हैं। Apple Vision Pro यूजर्स को visionOS 2.1.1 वर्जन डाउनलोड करने की भी सलाह दी गई है।
ऐसे करें अपडेट
- आप अपने डिवाइस का iCloud या अपने कंप्यूटर सिस्टम में बैकअप ले लें।
- इसके बाद डिवाइस को चार्जिंग या पावर सोर्स से कनेक्ट करें। साथ ही इसे वाई-फाई से भी कनेक्ट करें।
- Settings और फिर General में जाकर Software Update पर टैप करें।
- आपको यहां Software Update वर्जन दिखाई देगा, जो एक से ज्यादा भी हो सकता है, जिसे भी आप डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर टैप करें।
- अब यहां अपना पासकोड डालें और Install Now पर टैप करें। आपके डिवाइस का सॉफ्टवेयर लेटेस्ट वर्जन में अपडेट हो जाएगा।