पाकिस्तान में कराची शहर के एक स्कूल में AI टीचर ने बच्चों को पढ़ाना शुरू किया है, जिसके जरिए बच्चे कई नई चीजें सीख सकेंगे।
AI Teacher: पाकिस्तान से एक खबर सामने आई है। कराची के एक स्कूल में एक AI टीचर ने बच्चों को पढ़ाना शुरू किया है। शिक्षा के क्षेत्र में यह बहुत शानदार प्रयास है, जिससे बच्चे बहुत कुछ नया सीख सकेंगे। दरअसल, यूट्यूब पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक AI टीचर बच्चों को पढ़ा रही है। इस टीचर का नाम ‘Miss Ani ‘ रखा गया है।
Miss Ani बच्चों को आ रही पसंद
यूट्यूब पर इस वीडियो को पाकिस्तान के नाम के चैनल पर पोस्ट किया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे AI टीचर बच्चों के सवालों का जवाब दे रही है। इतना ही नहीं बच्चों को यह AI टीचर काफी पसंद आ रही है। वीडियो में स्कूल प्रिंसिपल ने बताया है कि बच्चों को AI टीचर काफी पसंद आ रहा है। बच्चे पहले इंसानी टीचर से सिर्फ अपने विषय के बारे में ही सवाल पूछते थे, लेकिन बच्चे AI टीचर से अनगिनत सवाल पूछ रहे हैं। साथ ही वे AI के जवाबों से संतुष्ट भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि वीडियो में देखा जा सकता है कि यह आइडिया स्कूल के वाइस प्रिंसिपल का था। इस आइडिया को टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड ने लागू किया है। इस AI टीचर को बनाने में करीब 7 से 8 महीने का समय लगा।
कैसे काम करता AI टीचर
AI टीचर आधुनिक एल्गोरिदम और मशीन लर्निंग तकनीक पर आधारित है। यह छात्रों के पिछले प्रदर्शन, रुचियों और कठिनाइयों का विश्लेषण करता है और उन्हें व्यक्तिगत तरीके से पढ़ाता है। इसके अलावा, टीचर ऑडियो-विजुअल के माध्यमों का उपयोग करके छात्रों को जटिल विषयों को सरल और रोचक तरीके से समझाने में सक्षम है।
AI टीचर डेटा और इंसानी टीचर में फर्क
- AI टीचर डेटा और एल्गोरिदम पर आधारित होते हैं। वे प्रत्येक छात्र की सीखने की शैली और जरूरतों का व्यक्तिगत रूप से विश्लेषण कर सकते हैं।
- वे 24/7 उपलब्ध रहते हैं।
- वे व्यक्तिगत शिक्षा प्रदान करने में सक्षम हैं।
- AI टीचर तेज उत्तर और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं।
- वे ऑडियो-विज़ुअल के माध्यम से शिक्षा को रोचक बनाते हैं।
- मानव शिक्षक न केवल पाठ्यक्रम पढ़ाते हैं, बल्कि छात्रों को प्रेरित भी करते हैं और नैतिक मूल्य भी सिखाते हैं।
AI टीचर और इंसानी शिक्षकों के बीच मुख्य अंतर उनकी क्षमताओं और सीमाओं का है, जबकि AI टीचर तकनीकी ज्ञान और व्यक्तिगत शिक्षण में उत्कृष्ट हैं, इंसानी शिक्षक भावनात्मक और नैतिक शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।