बच्चों के लिए Elon Musk जल्द लाएंगे Baby Grok, जानें इसकी खासियत

4 mins read
57 views
बच्चों के लिए Elon Musk जल्द लाएंगे Baby Grok, जानें इसकी खासियत
July 21, 2025

ऐलन मस्क AI वर्ल्ड में एक अहम कदम उठाने वाले हैं। मस्क बच्चों के लिए नया ऐप Baby Grok लॉन्च करने वाले हैं। यह ऐप पूरी तरह से बच्चों के कंटेट पर बेस्ड होगा।

Elon Musk Launched Baby Grok Soon: AI हमारे लिए काफी इम्पोर्टेंट हो चुकी है। अबतक यह टेक्नोलॉजी सिर्फ एडल्टों के लिए ही डिजाइन की गई है, लेकिन अब Tesla और SpaceX के मालिक एलन मस्क ने इस फिल्ड में एक नया कदम उठाया है। मस्क ने बच्चों के लिए Grok का खास वर्जन Baby Grok लॉन्च करने का ऐलान किया है।

क्या है Baby Grok चैटबॉट?

मस्क ने 19 जुलाई को X पर बताया कि उनकी कंपनी xAI एक नया ऐप ला रही है। यह ऐप सिर्फ बच्चों के लिए बनाई गई है। उन्होंने X पर लिखा है कि हम Baby Grok बना रहे हैं, जो बच्चों के कंटेंट पर बेस्ड होगा। इस ऐप का मकसद बच्चों को शिक्षा और मनोरंजन को लेकर सुरक्षित माहौल देना है ताकि वह भी AI वर्ल्ड को समझ सकें और उससे कुछ सीख सकें।

Grok से कैसे अलग है Baby Grok?

Grok AI को 2023 में लॉन्च किया गया था। यह ChatGPT, Google Gemini जैसे AI टूल्स को टक्कर देता है, लेकिन कई बार यह चैटबॉट ऑफेंसिव या रूड रिप्लाई भी देने लगता था जिसको लेकर इसकी आलोचना भी हो चुकी है। इसी को ध्यान में रखते हुए मस्क ने एक ऐसा वर्जन तैयार करने की प्लानिंग की है जो पूरी तर से किड-फ्रेंडिली होगा। Baby Grok में ऑफेंसिव शब्दों, गालियों या अनफेयर जवाबों को ब्लॉक किया जाएगा। इस चैटबॉटी की लैंग्वेज भी काफी आसान और सेफ हेगी, जिससे पैरेंट्स भी बच्चों को इसे इस्तेमाल करने दें।

Grok 4 भी इसी महीने हुआ लॉन्च

मस्क की कंपनी ने इसी महीने Grok 4 भी लॉन्च किया है। यह Grok का सबसे पावरफुल वर्जन है, जो किसी भी टॉपिक पर PhD लेवल की जानकारी देने में कैपेबल है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

AI के इस्तेमाल को लेकर केरल HC ने पेश की भारत की पहली AI गाइडलाइन
Previous Story

AI के इस्तेमाल को लेकर केरल HC ने पेश की भारत की पहली AI गाइडलाइन

अमेरिका में लागू हुआ नया कानून, सोशल मीडिया यूज से पहले बतानी होगी उम्र
Next Story

अमेरिका में लागू हुआ नया कानून, सोशल मीडिया यूज से पहले बतानी होगी उम्र

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss