Elon Musk लाएंगे सस्ता इंटरनेट? जानिए Starlink की भारत में प्लानिंग

6 mins read
831 views
Elon Musk लाएंगे सस्ता इंटरनेट? जानिए Starlink की भारत में प्लानिंग
May 26, 2025

Starlink भारत में मात्र 10 डॉलर यानी लगभग 840 रुपये प्रति माह में अनलिमिटेड डेटा वाला इंटरनेट प्लान लॉन्च कर सकती है।

Starlink Internet : भारत का इंटरनेट बाजार एक और बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहा है। एलन मस्क की कंपनी Starlink और कुछ अन्य प्रमुख सैटेलाइट इंटरनेट कंपनियां जैसे Bharti Group की Eutelsat OneWeb, Reliance Jio और SES का जॉइंट वेंचर और Globalstar  अब भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने की तैयारी में हैं।

सिर्फ 840 में अनलिमिटेड इंटरनेट?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Starlink भारत में मासिक 840 रुपये में अनलिमिटेड डेटा प्लान पेश कर सकती है। हालांकि, यह कीमत अभी आधिकारिक नहीं है, लेकिन इस किफायती एंट्री के जरिए Starlink भारत के ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में अपनी पकड़ बनाने की योजना बना रही है।

भारत के लिए क्यों खास है यह लॉन्च?

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम मार्केट है। यहां इंटरनेट की मांग लगातार बढ़ रही है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में तेज और भरोसेमंद कनेक्टिविटी अब भी एक चुनौती है। ऐसे में सैटेलाइट इंटरनेट, जो बिना फाइबर या टॉवर के भी काम कर सकता है, एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

डेटा सस्ता, लेकिन डिश महंगी

जहां, डेटा प्लान सस्ते हो सकते हैं, वहीं Starlink का हार्डवेयर यानी डिश-किट अभी भी आम भारतीय यूजर्स के लिए महंगा साबित हो सकता है। Starlink डिश की कीमत 250 डॉलर से 380 डॉलर (21,000 से 32,000 के बीच) हो सकती है। इसके मुकाबले, भारत में कई ब्रॉडबैंड कंपनियां 1000 से भी कम में 1 Gbps स्पीड, अनलिमिटेड डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाएं देती हैं।

लाइसेंस और मंजूरी की स्थिति

  • Eutelsat OneWeb और Jio-SES को भारत में इंटरनेट सर्विस देने की मंजूरी मिल चुकी है।
  • Starlink को टेलीकॉम विभाग से Letter of Intent (LOI) मिल चुका है। अब बस स्पेस रेगुलेटर से अंतिम अनुमति मिलने का इंतज़ार है।

क्या मौजूदा टेलीकॉम कंपनियों पर बनेगा दबाव?

अगर Starlink ने 840 रुपये जैसे किफायती प्लान लॉन्च कर दिए, तो Airtel, Jio, Vi, और BSNL जैसी मौजूदा कंपनियों के लिए यह बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। खासतौर पर ग्रामीण इलाकों के यूजर्स, जहां ब्रॉडबैंड की पहुंच सीमित है और मोबाइल नेटवर्क की स्पीड भी अक्सर कम रहती है। वहां Starlink एक मजबूत विकल्प बन सकता है।

Starlink और दूसरे सैटेलाइट इंटरनेट कंपनियों की भारत में एंट्री इंटरनेट क्रांति की अगली लहर को जन्म दे सकती है। हालांकि, कीमत और हार्डवेयर की उपलब्धता जैसे मुद्दे अभी भी चुनौती हैं, लेकिन अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक रहा, तो भारत के करोड़ों लोगों को जल्द ही एक नई और तेज इंटरनेट सेवा मिल सकती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Aurora
Previous Story

Aurora AI अब बताएगा हवा की क्वालिटी, Microsoft ने किया अपग्रेड

PM-WANI स्कीम: बचे हुए इंटरनेट डेटा से कमाएं पैसा, जानें कैसे
Next Story

PM-WANI स्कीम: बचे हुए इंटरनेट डेटा से कमाएं पैसा, जानें कैसे

Latest from Latest news

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

South Korea Crypto Crime: दक्षिण कोरिया की कस्टम एजेंसी Korea Customs Service ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है।
Snapdragon को सीधी चुनौती

Snapdragon को सीधी चुनौती! MediaTek Dimensity 9500s ने मचाया तहलका!

MediaTek Dimensity 9500s: MediaTek ने अपने टॉप सेगमेंट को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में कदम बढा दिया है। कंपनी ने Dimensity 9500s पेश किया है। यह चिप कंपनी के पहले से मौजूद Dimensity 9500 का अपग्रेड है। यह उन स्मार्टफोन्स ते लिए

Don't Miss