अगर आप ATM से पैसे निकालने के बाद ‘Cancel’ बटन एक-दो बार दबा देंगे, तो आपका PIN चोरी नहीं होगा, लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है।
ATM PIN Safty Tips: आजकल सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो और रील्स वायरल होते रहते हैं, जिनमें बैंकिंग या ATM से जुड़े कई ‘जुगाड़ू टिप्स’ बताए जाते हैं। कुछ लोग व्यूज बटोरने के लिए झूठे दावे भी कर देते हैं, जिससे आम लोग भ्रम में आ जाते हैं और कई बार नुकसान भी झेलना पड़ता है। ऐसा ही एक वायरल दावा इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि अगर आप ATM से पैसे निकालने के बाद ‘Cancel’ बटन एक-दो बार दबा देंगे, तो आपका PIN चोरी नहीं होगा, लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है।
‘Cancel’ बटन दबाने से नहीं रुकती PIN चोरी
PIB ने साफ कहा है कि ATM से पैसे निकालने के बाद Cancel बटन दबाना आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी नहीं होता। दरअसल, जब आप पैसे निकाल लेते हैं और स्क्रीन होम पर लौट आते हैं, तो ट्रांजैक्शन पहले ही खत्म हो चुका होता है। ऐसे में Cancel बटन दबाने से कोई एक्सट्रा सेफ्टी नहीं मिलती। Cancel बटन का असली काम सिर्फ इतना है कि जब आपको लगे कि आपने गलत PIN डाला है या आप ट्रांजैक्शन कैंसिल करना चाहते हैं, तभी इसे दबाया जाता है।
असली खतरा कहां से होता है?
ATM में PIN चोरी होने का सबसे बड़ा खतरा होता है स्किमिंग डिवाइस और छुपे कैमरों से। कई बार ATM मशीनों में अपराधी एक ऐसा डिवाइस लगा देते हैं, जो कार्ड की सारी जानकारी रिकॉर्ड कर लेता है। इसके अलावा, ATM के कीपैड पर छिपा हुआ कैमरा लगा होता है, जो आपके PIN को रिकॉर्ड कर सकता है। कई बार ATM लाइन में आपके पीछे खड़ा कोई व्यक्ति भी आपकी जानकारी चुरा सकता है या कार्ड से जुड़ी धोखाधड़ी कर सकता है।
PIN चोरी से बचने के आसान उपाय
- ATM में जाने से पहले मशीन को ध्यान से जांचें: कार्ड स्लॉट ढीला, खिंचा हुआ या असामान्य लगे तो उस मशीन से लेन-देन न करें।
- कीपैड और स्क्रीन को चेक करें: अगर कीपैड ऊपर से अजीब लग रहा हो, या स्क्रीन पर कुछ असामान्य हो, तो अलर्ट हो जाएं।
- PIN डालते समय हाथ से ढकें: जब भी PIN डालें तो एक हाथ से कीपैड को ढक लें ताकि कोई कैमरा या इंसान आपकी जानकारी ना चुरा सके।
- ATM केबिन में अकेले रहें: पैसे निकालते समय अगर कोई और अंदर आने की कोशिश करे तो विनम्रता से उसे बाहर रुकने के लिए कहें।
- सिर्फ भरोसेमंद ATM का ही इस्तेमाल करें: कोशिश करें कि बैंक की ब्रांच में लगे ATM या व्यस्त इलाकों में लगे ATM का ही इस्तेमाल करें।
ATM से जुड़े झूठे दावों और सोशल मीडिया के भ्रम में न पड़ें। PIN चोरी से बचना है तो ‘Cancel’ बटन नहीं, सतर्कता और सावधानी ही आपकी असली सुरक्षा है।